ETV Bharat / state

गिरिडीह में व्यक्ति को प्रताड़ित करने की साजिश, व्हाट्सएप ग्रुप पर फैलाई कोरोना संक्रमण की अफवाह - Conspiracy to harass a person in the name of corona virus

सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित की अफवाह की वजह से एक होटल संचालक का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. होटल संचालक ने बताया कि मोहलीचुआं के तीन लोग और हुट्टी बाजार के दो लोग एक मत होकर उन्हें सामाजिक स्तर से प्रताड़ित करने के निए व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैली दी है.

Rumors of corona infection spread on WhatsApp group
व्हाट्सएप ग्रुप पर फैलाया कोरोना संक्रमित की अफवाह
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:10 PM IST

गिरिडीह: सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित की अफवाह इस तरह फैलायी गयी की उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इससे परेशान होटल संचालक ने सोमवार शाम थाने में अफवाह फैलाकर अपमानित एवं प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस से किए गए शिकायत में उसने कहा है कि उसका बस स्टैंड परिसर में होटल है. लॉकडाउन के कारण वह अभी अपने घर के अंदर रहा है. मोहलीचुआं के तीन लोग एवं हुट्टी बाजार के दो लोग एक मत होकर उन्हें सामाजिक स्तर से बदनाम करने एवं प्रताड़ित करने के नियत से watsapp ग्रुप पर कोरोना संक्रमित होने का अफवाह फैला दी.

पढ़ें:PM के साथ वीसी के बाद और छूट पर लेंगे निर्णय, संक्रमितों की संख्या तय करेगी श्रावणी मेला का आयोजन: हेमंत सोरेन

संचालकर ने यह भी कहा कि 14 जून की रात 8 बजे वे अपने घर के दरवाजे पर सड़क किनारे खड़ा था. इस दौरान लोगों ने उससे कोरोना पॉजिटिव बोल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उसके मना करने पर उसके साथ धक्का मुक्की और मारपीट भी की गई. पीड़ित का कहना है कोरोना पॉजिटिव की फैलाई गई अफवाह के कारण उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस भी पहुंची है. इस शिकायत पर नगर पुलिस ने जांच की बात कही है.

गिरिडीह: सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित की अफवाह इस तरह फैलायी गयी की उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इससे परेशान होटल संचालक ने सोमवार शाम थाने में अफवाह फैलाकर अपमानित एवं प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस से किए गए शिकायत में उसने कहा है कि उसका बस स्टैंड परिसर में होटल है. लॉकडाउन के कारण वह अभी अपने घर के अंदर रहा है. मोहलीचुआं के तीन लोग एवं हुट्टी बाजार के दो लोग एक मत होकर उन्हें सामाजिक स्तर से बदनाम करने एवं प्रताड़ित करने के नियत से watsapp ग्रुप पर कोरोना संक्रमित होने का अफवाह फैला दी.

पढ़ें:PM के साथ वीसी के बाद और छूट पर लेंगे निर्णय, संक्रमितों की संख्या तय करेगी श्रावणी मेला का आयोजन: हेमंत सोरेन

संचालकर ने यह भी कहा कि 14 जून की रात 8 बजे वे अपने घर के दरवाजे पर सड़क किनारे खड़ा था. इस दौरान लोगों ने उससे कोरोना पॉजिटिव बोल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उसके मना करने पर उसके साथ धक्का मुक्की और मारपीट भी की गई. पीड़ित का कहना है कोरोना पॉजिटिव की फैलाई गई अफवाह के कारण उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस भी पहुंची है. इस शिकायत पर नगर पुलिस ने जांच की बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.