गिरीडीहः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गिरीडीह से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar launching ). इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. सीएम ने कार्यक्रम में 3.87 अरब रुपये से पूर्ण 45 योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ मुख्यमंत्री ने लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह से आरंभ हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, CM हेमंत ने किया उदघाटन
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए (CM Hemant Soren addressed people in Giridih ) कहा कि झारखंड राज्य अलग हुए 20 साल से अधिक हो गए हैं. प्रदेश में ज्यादातर समय भाजपा समर्थित सरकार रही है मगर उन सरकारों ने प्रदेश की जनता को जख्म दिए हैं, उन्हें ही भरने का प्रयास कर रहा हूं. सीएम ने कहा कि 20 साल के घाव को भरने में थोड़ा समय तो जरूर लगेगा मगर जख्म जरूर भरे जाएंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार सूबे की जनता की सुख समृद्धि के लिए हमेशा कोशिश करती रही है. इसी उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की जा रही है, इस योजना के तहत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सूबे के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. सीएम ने कहा कि सेकंड फेज में इस योजना के दूसरे फेजका शुभारंभ 12 अक्टूबर से किया जा रहा है. जिसका पहला चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगा, वहीं दूसरा चरण 1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों से कहा कि यह सरकार गरीबों की है, इसलिए गरीबों के हित की बात करती है. इस योजना के तहत समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना है. सीएम ने कहा कि इस बार योजना में और सुधार किया गया है. हर दिन प्राप्त आवेदन का रिव्यू किया जाएगा और उसके त्वरित निष्पादन का काम किया जाएगा.
उपलब्धियां गिनाईंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में गरीबी ज्यादा है जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से सहयोग भी मांगा था मगर केंद्र द्वारा उन्हें सहयोग प्राप्त नहीं हुआ. इसके बाद भी राज्य की झामुमो गठबंधन की सरकार झारखंडवासियों के लिए जनहित के काम अपने बल पर कर रही है. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने लाखों की संख्या में गरीबों का राशन कार्ड छीन लिया था, हमारी सरकार बनने के बाद 20 लाख से अधिक परिवारों को फिर से राशन कार्ड दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए भी चिंतित है. किसानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है. आने वाले समय में किसानों को खेत में 12 महीनों तक पानी मिल सके इसके लिए काम किया जा रहा है.
सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में माइक उद्योग आरम्भ काल से चलता आया है जो कि अब बंद है. हमारी सरकार माइक उद्योग को लेकर भी गंभीर है, जल्द ही इस दिशा में सार्थक कदम उठाया जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र की बात करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार मेधावी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रयास कर रही है.
सीएम ने की सरकार की तारीफः गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने को साकार किया जा रहा है. वहीं सीबीएसई, आईसीएसई, जैक बोर्ड में फर्स्ट, सेकंड एवं थर्ड आने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार ने फिर 3 लाख, 2 लाख एवं 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास से आज झारखंड के होनहार बच्चे ओलंपिक में अपना डंका बजा रहे हैं. राज्य के हर तबके को आगे बढ़ाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने और स्वरोजगार देने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है और इस दिशा में काम किया जा रहा है. कई सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने व स्वरोजगार का अवसर दिया गया है.
विरोधी खेमे में भय का माहौलः सीएम ने कहा कि सरकार के कुछ ऐतिहासिक फैसलों से विरोधी खेमे में भय का माहौल है. केंद्र द्वारा राज्य की गठबंधन की सरकार को ईडी एवं कोर्ट के माध्यम से डराने का काम किया जा रहा है, मगर हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए समर्पित है और उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त है.
सीएम की तारीफ, जनता से आशीर्वाद की मांगः कार्यक्रम को राज्य के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, जगरनाथ महतो, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डॉ. सरफराज अहमद, विनोद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान वक्ताओं ने जनता की आशाओं को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही राज्य निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राज्य की उन्नति के लिए सरकार को और मजबूत बनाने का काम करना होगा. इसके लिए राज्य की जनता को भी सरकार का सहयोग करना चाहिए.