ETV Bharat / state

खदेड़ कर पकड़ा गया कोयला माफिया का नजदीकी, उगला वसूली गैंग का नाम - गिरिडीह न्यूज

Coal mafia arrested in Giridih. कोयला के अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई हुई है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने न सिर्फ इलीगल माइंस को ध्वस्त किया बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कोयला माफिया का नजदीकी है.

Coal mafia arrested in Giridih
Coal mafia arrested in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:31 PM IST

पकड़ा गया कोयला माफिया का नजदीकी

गिरिडीह: जिन अवैध खदानों की डोजरिंग की गई थी उन खदानों को साफ कर कोयला का खनन किया जा रहा है. इसकी सूचना जिले के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को लगी. सूचना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, कैलाश चंद महतो के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद

टीम ने बंद पड़े सीसीएल माइंस के पीछे सतीघाट, भूतनाथ में छापेमारी की. यहां कोयला की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसकी गिरफ्तारी की गई वह तेलोडीह का रहने वाला है और कुख्यात कोयला माफिया आजीम का नजदीकी भी बताया जा रहा है. जिस तस्कर को पकड़ा गया है उसने कोयला का अवैध खनन से लेकर तस्करी की विस्तृत जानकारी दी है. यह भी बताया है कि कौन-कौन लोग खनन करवाते हैं, कौन पडिंग करवाता है और कौन वसूली करता है.

आधा दर्जन खंतों की डोजरिंग: इस दौरान सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी के निर्देश पर माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, आरपी यादव, अमित कुमार, संजय मंडल, बलराम यादव, सुरक्षा इंस्पेक्टर मनोज सुंडी भी पहुंचे. यहां एसडीपीओ की मौजूदगी में आधा दर्जन खंतों की डोजरिंग की गई. इस मोके पर अवर निरीक्षक मो हसनैन, सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह भी मौजूद रहे.

मौका मिलते ही शुरू हो जाता है खनन: इधर, एसडीपीओ ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से जिला पुलिस और सीसीएल मिलकर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान हर रोज खंतों की डोजरिंग हुई तो कई लोगों को जेल भेजा गया. बताया कि चूंकि इलाका बड़ा है और डोजरिंग के बाद इक्का दुक्का खदानों को चोरी छिपे खोल लिया जाता है. ऐसे में सीसीएल सुरक्षा विभाग को निरंतर गस्त करने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि डोजरिंग अभियान में कोई भी व्यवधान पैदा करे तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

हरेक माफिया पर होगी कार्रवाई- एसपी: इधर, एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि कोयला का अवैध खनन और तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आज सूचना मिली कि एक स्थान पर कोयला खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर दो घंटे के अंदर छापेमारी की गई है. कहा कि कोयला के अवैध खनन और तस्करी में शामिल सभी लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई होगी.

पकड़ा गया कोयला माफिया का नजदीकी

गिरिडीह: जिन अवैध खदानों की डोजरिंग की गई थी उन खदानों को साफ कर कोयला का खनन किया जा रहा है. इसकी सूचना जिले के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को लगी. सूचना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, कैलाश चंद महतो के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद

टीम ने बंद पड़े सीसीएल माइंस के पीछे सतीघाट, भूतनाथ में छापेमारी की. यहां कोयला की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसकी गिरफ्तारी की गई वह तेलोडीह का रहने वाला है और कुख्यात कोयला माफिया आजीम का नजदीकी भी बताया जा रहा है. जिस तस्कर को पकड़ा गया है उसने कोयला का अवैध खनन से लेकर तस्करी की विस्तृत जानकारी दी है. यह भी बताया है कि कौन-कौन लोग खनन करवाते हैं, कौन पडिंग करवाता है और कौन वसूली करता है.

आधा दर्जन खंतों की डोजरिंग: इस दौरान सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी के निर्देश पर माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, आरपी यादव, अमित कुमार, संजय मंडल, बलराम यादव, सुरक्षा इंस्पेक्टर मनोज सुंडी भी पहुंचे. यहां एसडीपीओ की मौजूदगी में आधा दर्जन खंतों की डोजरिंग की गई. इस मोके पर अवर निरीक्षक मो हसनैन, सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह भी मौजूद रहे.

मौका मिलते ही शुरू हो जाता है खनन: इधर, एसडीपीओ ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से जिला पुलिस और सीसीएल मिलकर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान हर रोज खंतों की डोजरिंग हुई तो कई लोगों को जेल भेजा गया. बताया कि चूंकि इलाका बड़ा है और डोजरिंग के बाद इक्का दुक्का खदानों को चोरी छिपे खोल लिया जाता है. ऐसे में सीसीएल सुरक्षा विभाग को निरंतर गस्त करने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि डोजरिंग अभियान में कोई भी व्यवधान पैदा करे तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

हरेक माफिया पर होगी कार्रवाई- एसपी: इधर, एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि कोयला का अवैध खनन और तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आज सूचना मिली कि एक स्थान पर कोयला खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर दो घंटे के अंदर छापेमारी की गई है. कहा कि कोयला के अवैध खनन और तस्करी में शामिल सभी लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई होगी.

Last Updated : Nov 17, 2023, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.