गिरिडीहः आज से नवरात्रि आरंभ है. ऐसे में मां दुर्गा की आराधना जगह जगह हो रही है. दुर्गा मंडप में भी पूजा आज से ही आरंभ है. ऐसे में मंडप के आसपास की सफाई की गई है. शहरी इलाके में जिस मंडप के समीप पूरी तरह से सफाई नहीं हो सकी है, उस स्थान को सुबह में साफ किया जा रहा है. दूसरी तरफ शहर के अन्य हिस्सों की सफाई में नगर निगम जुटी हुई है. इन सबों के बीच जहां मेला का आयोजन होना है उन स्थानों में से कई स्थान के मेला परिसर को अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: पलामू जोन में 1302 जगहों पर सजता है माता दरबार, सुरक्षा को लेकर खास तैयारी
वहीं मेला आने जाने वाली गलियों की पूरी तरह से सफाई और ऐसी गली-सड़क को दुरुस्त करने का काम भी पूर्ण नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि जिन सड़कों से भीड़ गुजरेगी उसे दुरुस्त करना जरूरी है.
विधायक ले रहे हैं जानकारीः शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर बिजली की तारों को दुरुस्त करने, जर्जर गलियों और सड़क की मरम्मत करने की जानकारी सदर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ, डीसी और एसपी ले रहे हैं. उप नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र मद व्यवस्था को दुरुस्त करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिसपर निगम काम भी कर रही है. सप्तमी पूजा से पहले पूरी व्यवस्था को ठीक करने को लेकर विधायक ने सभी पूजा समितियों संग बैठक भी की है.
क्या होगा सिहोडीह सड़क काः एक तरफ शहर में साफ सफाई युद्धस्तर पर है, दूसरी तरह बरगंडा नया पुल से लेकर कॉलेज मोड़ तक की सड़क का हाल अभी भी चलने लायक नहीं किया गया है. सड़क उसी तरह गड्ढे में तब्दील है. नवरात्रि आरम्भ होने से पूर्व इस सड़क को चलने लायक बनाने की मांग की जा रही थी परंतु समय पर काम नहीं किया जा सका है. लोगों का कहना है इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल भरा है. सड़क के गड्ढों को नहीं भरा गया तो लोग दुर्गा मंडप में पूजा करने व मेला घूमने कैसे जाएंगे.