गिरिडीह: नगर निगम के वार्डों की सफाई का जिम्मा लेनेवाली आकांक्षा एजेंसी के कर्मियों ने वेतन और पीएफ कटौती के प्रमाण की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया है. सोमवार को इसे लेकर एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कर्मियों के कार्य बहिष्कार किए जाने से सफाई कार्य प्रभावित हो गया है. सफाई कर्मियों ने बताया कि 2016 से वे लोग आकांक्षा एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं, हर बार समय पर मानदेय देने की बात की जाती है, लेकिन कभी भी ऐसा नहीं होता, अभी तक दिसंबर का मानदेय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले यह भरोसा दिया गया था कि 10-12 तारीख तक मानदेय दे दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
पीएफ का चाहिए प्रमाण
कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मियों का कहना है कि उनके मानदेय से पीएफ का पैसा तो काटा जा रहा है, लेकिन इसका प्रमाण उन्हें नहीं दिया गया है. उन्हें पीएफ का खाता नंबर भी नहीं मिला है. मेडिकल के नाम पर भी पैसा की कटौती हो रही है, लेकिन मेडिकल की सुविधा नहीं दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन
वहीं सुपरवाइजर राजा खान ने कहा कि एजेंसी ने दूसरे पेटी कॉन्ट्रेक्टर को काम दे दिया है, इसके बाद से कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है, सफाईकर्मियों को काफी कम तनख्वाह मिलती है, वह भी समय पर नहीं मिले तो कार्य बहिष्कार के अलावा कर्मियों के पास कोई उपाय नहीं है. इधर वर्तमान में एजेंसी का काम देख रहे अजित का कहना है कि कर्मियों के सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा.