ETV Bharat / state

गिरिडीहः राजद नेता हत्या के खिलाफ नागरिकों में भारी आक्रोश, आरोपियों को फांसी देने की मांग - Deadly attack on BJP leader in Giridih

बेंगाबाद में राजद नेता कैलाश यादव एवं भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा के हमलावरों के खिलाफ कई सामाजिक संगठन गोलबंद हो गए हैं. नागरिकों ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.

हत्या का विरोध
हत्या का विरोध
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 8:16 PM IST

गिरिडीहः बेंगाबाद में राजद नेता कैलाश यादव एवं भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा के हमलावरों के खिलाफ कई सामाजिक संगठन गोलबंद हो गए हैं. राजद नेता की हत्या के बाद हमलवारों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है और उनके लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मोतिलेदा में कुशवाहा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक सभा आयोजित कर हमलावरों को फांसी देने की मांग की गई.

राजद नेता की हत्या का विरोध.

मौके पर पहुंचे वक्ताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. इस दौरान हत्याकांड को लेकर पुलिस की भूमिका की जांच करने की मांग भी उठायी गई.

पुलिस पिकेट निर्माण की हुई मांग

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, भाजपा नेता दिलीप वर्मा समेत कई दिग्गज उपस्थित थे. सभा के माध्यम से अतिथियों ने लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया. वहीं अपराध एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक जुट होकर सामना करने की बात कही.

इस दौरान लोगों ने एक स्वर में कैलाश यादव एवं इन्द्रलाल वर्मा के हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर सभी को फांसी देने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि हत्याकांड के आरोपी पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय एवं उसके बेटे राजेश राय के आतंक से मोतिलेदा पंचायत के ग्रामीण भय के माहौल में जीवन जीने को विवश हैं.

ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कानून को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. वहीं ग्रामीणों को भी जुल्म के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है.

सभा के माध्यम से मोतिलेदा पंचायत में एक पुलिस पिकेट बनवाने की मांग की गई. मौके पर कहा गया कि जब तक हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाती आंदोलन होता रहेगा.

अपराधियों पर लगाम कसने में राज्य सरकार नाकाम

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा कि पंचायत के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. उन्होंने पुलिस आलाधिकारियों से पुलिस पिकेट बनवाने के लिए सिफारिश की. उन्होंने कहा कि जेएमएम सरकार में राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में विफल साबित हो रही है.

जुलाई एवं अगस्त महीने में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा आये दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरकार को अपराध रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. वहीं बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने भी घटना के प्रति अपना खेद जताते हुए लोगों को जागरूक होकर खुद की सुरक्षा करने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः RJD नेता हत्याकांड: आरोपी मुखिया पुत्र समेत दो गिरफ्तार

उन्होंने हत्यारों के लिए फांसी देने की मांग की और बेंगाबाद थाना के तत्कालीन पर प्रभारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, जबकि पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे लोगों का जेल से बाहर घूमना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने ने भी सरकार से हत्यारों के लिए फांसी की मांग की. इस दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार को सूझबूझ से काम करने की सलाह दी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप वर्मा कर रहे थे, जबकि संचालन महेंद्र वर्मा एवं पवन वर्मा ने किया. इस मौके पर ओमप्रकाश महतो, प्रो अर्जुन वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा, जमुना महतो, दीपक वर्मा, डॉ कुलदीप नारायण, कैलाश प्रसाद वर्मा, केशव क्रांतिकारी, विनय सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

गिरिडीहः बेंगाबाद में राजद नेता कैलाश यादव एवं भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा के हमलावरों के खिलाफ कई सामाजिक संगठन गोलबंद हो गए हैं. राजद नेता की हत्या के बाद हमलवारों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है और उनके लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मोतिलेदा में कुशवाहा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक सभा आयोजित कर हमलावरों को फांसी देने की मांग की गई.

राजद नेता की हत्या का विरोध.

मौके पर पहुंचे वक्ताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. इस दौरान हत्याकांड को लेकर पुलिस की भूमिका की जांच करने की मांग भी उठायी गई.

पुलिस पिकेट निर्माण की हुई मांग

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, भाजपा नेता दिलीप वर्मा समेत कई दिग्गज उपस्थित थे. सभा के माध्यम से अतिथियों ने लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया. वहीं अपराध एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक जुट होकर सामना करने की बात कही.

इस दौरान लोगों ने एक स्वर में कैलाश यादव एवं इन्द्रलाल वर्मा के हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर सभी को फांसी देने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि हत्याकांड के आरोपी पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय एवं उसके बेटे राजेश राय के आतंक से मोतिलेदा पंचायत के ग्रामीण भय के माहौल में जीवन जीने को विवश हैं.

ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कानून को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. वहीं ग्रामीणों को भी जुल्म के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है.

सभा के माध्यम से मोतिलेदा पंचायत में एक पुलिस पिकेट बनवाने की मांग की गई. मौके पर कहा गया कि जब तक हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाती आंदोलन होता रहेगा.

अपराधियों पर लगाम कसने में राज्य सरकार नाकाम

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा कि पंचायत के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. उन्होंने पुलिस आलाधिकारियों से पुलिस पिकेट बनवाने के लिए सिफारिश की. उन्होंने कहा कि जेएमएम सरकार में राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में विफल साबित हो रही है.

जुलाई एवं अगस्त महीने में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा आये दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरकार को अपराध रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. वहीं बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने भी घटना के प्रति अपना खेद जताते हुए लोगों को जागरूक होकर खुद की सुरक्षा करने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः RJD नेता हत्याकांड: आरोपी मुखिया पुत्र समेत दो गिरफ्तार

उन्होंने हत्यारों के लिए फांसी देने की मांग की और बेंगाबाद थाना के तत्कालीन पर प्रभारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, जबकि पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे लोगों का जेल से बाहर घूमना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने ने भी सरकार से हत्यारों के लिए फांसी की मांग की. इस दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार को सूझबूझ से काम करने की सलाह दी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप वर्मा कर रहे थे, जबकि संचालन महेंद्र वर्मा एवं पवन वर्मा ने किया. इस मौके पर ओमप्रकाश महतो, प्रो अर्जुन वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा, जमुना महतो, दीपक वर्मा, डॉ कुलदीप नारायण, कैलाश प्रसाद वर्मा, केशव क्रांतिकारी, विनय सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.