रांची: गिरिडीह में मां और तीन बच्चों की मौत के राज का सेंट्रल एफएसएल की रिपोर्ट से पर्दा उठेगा. 8 जून 2020 को गिरिडीह के खुर्द गांव में 3 बच्चे समेत उसकी मां की जलने से मौत हो गई थी. पुलिस ने शुरुआती जांच में आत्महत्या मान कर पूरे मामले की जांच की थी. इसके बाद मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए गिरिडीह पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे. पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के आदेश पर झारखंड सीआईडी कर रही है. अब मामले में पुलिस जांच के घेरे में है.
फोन के जरिये मिले अहम सुराग
सीआईडी मोबाइल फोन के जरिए हत्याकांड का सुराग तलाश रही है. जांच में सीआईडी ने मृतिक महिला और उसके पति का मोबाइल जब्त किया था. महिला ने मरने से पहले अस्पताल में एक बयान दिया गया था, जिसकी रिकॉर्डिंग मोबाइल में की गई थी. रिकॉर्डिंग में उसने बताया था कि उसे जलाकर मारा गया है. सीआईडी ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. मरने से पहले दिए गए बयान ऐसे मामले में अहम होते हैं. ऐसे में सीआईडी की ओर से मोबाइल के वीडियो की जांच कराई जा रही है कि कहीं यह वीडियो एडिटेड तो नहीं है. अगर वीडियो से छेड़छाड़ की पुष्टि एफएसएल की जांच में नहीं होती है तो इसे बड़ा सबूत माना जाएगा. सीआईडी ने विशेष दूत से मोबाइल फोन को सील कर जांच के लिए एफएसएल चंडीगढ़ भेजा है.
ये भी पढ़ें-द प्रेसिडेंशियल ईयर्स-2014 में कांग्रेस की हार के लिए सोनिया और मनमोहन जिम्मेदार
गिरिडीह में अवैध संबंध को लेकर वारदात
सीआईडी की जांच से तथ्य सामने आया है कि अवैध संबंध की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिला के पति को शक था कि उसकी पत्नी का गांव में किसी के साथ अवैध संबंध था. शक के कारण पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पति को शक था कि बच्चे भी अवैध संबंध से ही पैदा हुए हैं. सीआईडी शुरुआती जांच में केस की जांच और सुपरविजन में भी गड़बड़ी पकड़ी है. ऐसे में जांच से जुड़े अफसरों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.