ETV Bharat / state

चाइल्ड पोर्नग्राफी के गिरिडीह से जुड़े तार, व्हाट्सएप से पोर्न परोसने का आरोपी रांची से गिरफ्तार

चाइल्ड पोर्नग्राफी (child pornography) के तार गिरिडीह से जुड़ गए हैं. गिरिडीह के एक युवक को इस मामले में केरल से लेकर झारखंड तक की पुलिस तलाश रही है. केरल पुलिस ने झारखंड में संपर्क किया तो गिरिडीह साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बाद में आरोपी की लोकेशन रांची मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची और सफलता मिलने पर शनिवार को आरोपी को साथ लेकर गिरिडीह लौट आई.

child-pornography-in-kerala-raids-in-many-places-including-ranchi-for-serving-porn-through-whatsapp
चाइल्ड पोर्नग्राफी के गिरिडीह से जुड़े तार, व्हाट्सएप से पोर्न परोसने पर रांची समते कई जगहों पर दबिश
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 1:23 PM IST

गिरिडीहः कुछ लोगों की करतूत के कारण साइबर अपराध के लिए बदनाम हो रहे गिरिडीह के तार चाइल्ड पोर्नग्राफी से (child pornography) जुड़ गए हैं. गिरिडीह के एक युवक का नाम इस तरह के मामले में सामने आया है. इसे लेकर गिरिडीह के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को रांची पहुंची गिरिडीह पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरिडीह पुलिस आरोपी को लेकर गिरिडीह लौट आई है.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन के बाद चली गयी 12 लोगों की आंखों की रोशनी! परिजनों का अस्पताल में हंगामा

गिरिडीह का युवक चला रहा था व्हाट्सएप ग्रुप

बताया जाता है कि गिरिडीह का युवक एक व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा है, जिसमें केरल, झारखंड के साथ कई राज्यों के बच्चों का पोर्न वीडियो भरा था. इस ग्रुप का एडमिन गिरिडीह के देवरी का एक व्यक्ति था, जबकि इस ग्रुप के सदस्य अलग-अलग राज्यों के थे. इस ग्रुप की भनक सबसे पहले केरल पुलिस को लगी. केरल पुलिस की छानबीन में यह साफ हुआ कि गिरिडीह के देवरी का एक युवक इस ग्रुप का एडमिन है. युवक उन दिनों केरल में ही रह रहा था. जब केरल पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक भाग निकला. ऐसे में केरल के साइबर एडीजी ने झारखंड के साइबर एडीजी से सम्पर्क किया. जांच हुई और गिरिडीह साइबर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई.

केरल पुलिस की सक्रियता के बाद फरार हुआ युवक

बताया जाता है कि केरल पुलिस को इस ग्रुप के संदर्भ में अहम जानकारी मिली थी. गिरिडीह के देवरी क्षेत्र के एक गांव का रहनेवाला आरोपी एडमिन केरल में ही रहता था, ऐसे में केरल पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन वह केरल से भाग निकला. इसके बाद केरल के साइबर एडीजी ने झारखंड के साइबर एडीजी से संपर्क किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के साइबर थाने में कांड अंकित कर लिया गया है.

पोर्न वीडियो कारोबार से जुड़ा है युवक!

इधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी युवक की खोज शुरू की गई. जानकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद तिसरी के पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लयांगी मामले में अनुसंधान कर रहे हैं. इन्होंने युवक के घर पर भी छापेमारी की लेकिन वह मिला नहीं. बाद में खुफिया और टेक्निकल जानकारी के बाद शुक्रवार की देर शाम को गिरिडीह पुलिस की टीम रांची पहुंची. यहां पर पुलिस को सफलता मिली है. कहा जा रहा है कि इस ग्रुप का एडमिन पोर्न वीडियो के कारोबार से जुड़ा हुआ है.

आरोपी को पुलिस गिरिडीह लाई


रांची में पकड़े गए आरोपी को लेकर साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद मंडल गिरिडीह लौट आए हैं. गिरफ्तार आरोपी देवरी थाना क्षेत्र के घोरंजो निवासी रामप्रवेश सागर है. अभी आरोपी से साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है. साइबर थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इससे पहले केरल पुलिस के ई-मेल के बाद झारखंड के साइबर एडीजी के निर्देश पर गिरिडीह साइबर थाने में थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद मंडल ने स्वयं के बयान पर आईटी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत रामप्रवेश सागर के विरूद्ध मामला दर्ज किया था. मुख्य आरोपी की लोकेशन रांची मिलने पर शुक्रवार शाम को साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद मंडल की अगुवाई में एक टीम रांची गई थी. रांची से ही पुलिस ने रामप्रवेश को धर दबोचा.


अश्लील वीडियो में एफआईआर

दूसरी तरफ महिला का अश्लील वीडियो वायरल मामले में भी साइबर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. महिला जिले के एक गांव की है लेकिन वह इन दिनों गुजरात में है.गुजरात से महिला ने स्पीड पोस्ट भेजा है जिसपर एफआईआर की गई है.

गिरिडीहः कुछ लोगों की करतूत के कारण साइबर अपराध के लिए बदनाम हो रहे गिरिडीह के तार चाइल्ड पोर्नग्राफी से (child pornography) जुड़ गए हैं. गिरिडीह के एक युवक का नाम इस तरह के मामले में सामने आया है. इसे लेकर गिरिडीह के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को रांची पहुंची गिरिडीह पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरिडीह पुलिस आरोपी को लेकर गिरिडीह लौट आई है.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन के बाद चली गयी 12 लोगों की आंखों की रोशनी! परिजनों का अस्पताल में हंगामा

गिरिडीह का युवक चला रहा था व्हाट्सएप ग्रुप

बताया जाता है कि गिरिडीह का युवक एक व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा है, जिसमें केरल, झारखंड के साथ कई राज्यों के बच्चों का पोर्न वीडियो भरा था. इस ग्रुप का एडमिन गिरिडीह के देवरी का एक व्यक्ति था, जबकि इस ग्रुप के सदस्य अलग-अलग राज्यों के थे. इस ग्रुप की भनक सबसे पहले केरल पुलिस को लगी. केरल पुलिस की छानबीन में यह साफ हुआ कि गिरिडीह के देवरी का एक युवक इस ग्रुप का एडमिन है. युवक उन दिनों केरल में ही रह रहा था. जब केरल पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक भाग निकला. ऐसे में केरल के साइबर एडीजी ने झारखंड के साइबर एडीजी से सम्पर्क किया. जांच हुई और गिरिडीह साइबर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई.

केरल पुलिस की सक्रियता के बाद फरार हुआ युवक

बताया जाता है कि केरल पुलिस को इस ग्रुप के संदर्भ में अहम जानकारी मिली थी. गिरिडीह के देवरी क्षेत्र के एक गांव का रहनेवाला आरोपी एडमिन केरल में ही रहता था, ऐसे में केरल पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन वह केरल से भाग निकला. इसके बाद केरल के साइबर एडीजी ने झारखंड के साइबर एडीजी से संपर्क किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के साइबर थाने में कांड अंकित कर लिया गया है.

पोर्न वीडियो कारोबार से जुड़ा है युवक!

इधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी युवक की खोज शुरू की गई. जानकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद तिसरी के पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लयांगी मामले में अनुसंधान कर रहे हैं. इन्होंने युवक के घर पर भी छापेमारी की लेकिन वह मिला नहीं. बाद में खुफिया और टेक्निकल जानकारी के बाद शुक्रवार की देर शाम को गिरिडीह पुलिस की टीम रांची पहुंची. यहां पर पुलिस को सफलता मिली है. कहा जा रहा है कि इस ग्रुप का एडमिन पोर्न वीडियो के कारोबार से जुड़ा हुआ है.

आरोपी को पुलिस गिरिडीह लाई


रांची में पकड़े गए आरोपी को लेकर साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद मंडल गिरिडीह लौट आए हैं. गिरफ्तार आरोपी देवरी थाना क्षेत्र के घोरंजो निवासी रामप्रवेश सागर है. अभी आरोपी से साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है. साइबर थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इससे पहले केरल पुलिस के ई-मेल के बाद झारखंड के साइबर एडीजी के निर्देश पर गिरिडीह साइबर थाने में थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद मंडल ने स्वयं के बयान पर आईटी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत रामप्रवेश सागर के विरूद्ध मामला दर्ज किया था. मुख्य आरोपी की लोकेशन रांची मिलने पर शुक्रवार शाम को साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद मंडल की अगुवाई में एक टीम रांची गई थी. रांची से ही पुलिस ने रामप्रवेश को धर दबोचा.


अश्लील वीडियो में एफआईआर

दूसरी तरफ महिला का अश्लील वीडियो वायरल मामले में भी साइबर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. महिला जिले के एक गांव की है लेकिन वह इन दिनों गुजरात में है.गुजरात से महिला ने स्पीड पोस्ट भेजा है जिसपर एफआईआर की गई है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.