बगोदर, गिरिडीहः जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी नौ साल के एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि खेलने के दौरान बालक पानी में डूब गया था. हो-हल्ला होने के बाद लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला गया, तब उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में बगोदर सीएचसी ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. परिजन बालक को हजारीबाग ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-उसरी नदी में युवकों के बहने के बाद जागा प्रशासन, निर्माणाधीन पुल के रास्ते को किया बंद
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः इसके बाद परिजन बालक के शव को लेकर बगोदर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक भीम महतो 5वीं क्लास का छात्र था. वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था. उसके पिता टहल महतो प्रवासी मजदूर हैं.
पानी से बॉल निकालने के लिए गड्ढे में उतरा था बालकः वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालक अपने भाई सहित अन्य साथियों के साथ मैदान में बॉल से खेल रहा था. खेलने के दौरान मैदान के नीचे गड्ढे के जमा पानी में बॉल गिर गया था. बॉल को निकालने के लिए भीम महतो कपड़े उतारकर गड्ढे में उतरा था और अचानक गहरे पानी में डूब गया.
गड्ढे के बीच में गहराई अधिक होने के कारण डूब गया बालकः बालक को डूबता देख उसके भाई और अन्य साथियों ने मामले की जानकरी घर में और ग्रामीणों को दी. इसके बाद लोग जुट गए और बालक को पानी से निकाला गया. वैसे गड्ढा का जो आकार है उसे देखने से ऐसा नहीं लगता है कि उसमें इतना पानी होगा, लेकिन बीच में गहराई अधिक होने से बालक को अंदाजा नहीं लगा और वह पानी में डूब गया. इधर, बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.