गिरिडीह: कहा जाता है किसी को निर्देश देने से पहले खुद को दुरुस्त रखना जरुरी है. इसी बात को जिला प्रशासन ने अमल में लाने की कोशिश शुरू की है. मामला यातायात से जुड़ा हुआ है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने दोपहिया और चार पहिया वाहन जांच अभियान छेड़ा है. इसकी शुरुआत समाहरणालय परिसर से की गई.
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई
शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार पर ही वाहनों की जांच शुरू कर दी. यहां परिसर के अंदर आनेवाले बाइक रोके गए. हेलमेट के साथ साथ कागजात की मांग की गई. जिनके पास नहीं थे उन्हें चेताया गया और आगे से नियमानुसार वाहन चलाने का निर्देश दिया गया.
क्षेप गए साहब के चालक: इस दौरान सरकारी विभाग के चार पहिया वाहनों को भी रोका गया. जिन वाहनों को रोका गया उनके चालक ने सीट बेल्ट पहना ही नहीं था. ऐसे में इन चालकों को भी समझाया गया. कहा गया कि जब सरकार के वाहन को चलाने वाले ही सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो दूसरे क्या करेंगे. इन चालकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीट बेल्ट लगाने को कहा गया.
डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने बताया कि वाहन चलाने के दौरान सभी नियमों का पालन लोग करें इसे लेकर अभी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को कहा गया है कि नियम उनकी सुरक्षा के लिए बनाया गया है. डीटीओ ने बताया कि कुछ दिनों की जागरूकता अभियान के बाद औचक अभियान चलेगा इस दौरान पकड़े गए लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी.