गिरिडीह: कोरोनाकाल में कई संक्रमितों को सिटी स्कैन भी कराना पड़ रहा है. ऐसे में सिटी स्कैन सेंटर पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों को सिटी स्कैन कराने में परेशानी नहीं हो और अधिक दर नहीं चुकाना पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन एक्टिव है.
यह भी पढ़ें: सरायकेला: कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे मजदूर, 24 घंटे हो रहा मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन
मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर बोड़ो स्थित नव अल्ट्रासाउंड एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर की जांच की गई. यहां कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पहुंचे और संचालक सह चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र चौधरी से सिटी स्कैन को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं, सिटी स्कैन के लिए तय की गई दर की भी जानकारी ली.
डॉ. चौधरी ने बताया कि सिटी स्कैन करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है. सरकार ने जो दर निर्धारित किया है उसी के अनुसार फीस ली जा रही है. कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा कि किसी को कोई परेशानी हो तो उसकी सूचना अधिकारियों को दे सकते हैं. किसी से अधिक दर लिया जाता है तो कार्रवाई भी होगी. बताया गया कि सिटी स्कैन की दर 2500 से 3500 रुपए कर है.