ETV Bharat / state

Mahashivratri in Giridih: गिरिडीह में महाशिवरात्रि की धूम, जगह जगह निकली भोले की बारात में, झूमे भक्त - गिरिडीह न्यूज

शिवरात्रि पर गिरिडीह का माहौल भक्तिमय हो गया है. सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना चल रही है तो जगह जगह शिव की बारात भी निकाली गई. इस बारात में लोग खूब झूमे.

Celebration of Mahashivratri in Giridih
Celebration of Mahashivratri in Giridih
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:04 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः शिवरात्रि के मौके पर शहर के अलावा ग्रामीण इलाके के शिव मंदिरों से बाबा भोले की बारात निकाली गई. शनिवार की शाम से बारात निकलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा. शहर के बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाइन से ढोल नगाड़े के साथ भगवान शिव की बारात निकली. इसी तरह पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर से भी बारात निकली. इन दोनों स्थानों पर एसपी अमित रेणू, एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल सिंह, इंस्पेक्टर विनय राम, इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा जिले के प्रसिद्ध मंदिर झारखंडधाम, दुखहरणनाथ धाम, महादेव मठ, नर्मदा धाम, विश्वनाथ मंदिर, भूतनाथ, केनारीधाम, बराकर शिव मंदिर, पपरवाटांड शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिर से बारात निकाली गई.

ये भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023: गिरिडीह में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गूंजायमान मंदिर

बारात में कई तरह की झांकियां भी थींः झांकियों में कलाकारों ने शिव पार्वती के अलावा गणेश, कार्तिक के साथ साथ विभिन्न देवी देवता के चरित्र धारण किए थे. इसके अलावा भूत - पिचाश का भी चरित्र लिए लोग साथ में चल रहे थे. मंदिर से बारात निकलते ही लोग झूम उठे. रास्ते भर लोगों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य भी किया. कई स्थानों पर ढोल नगाड़ों की भी व्यवस्था की गई थी. लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते भी दिखे.

सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजामः बारात को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बारात में जवान व अधिकारी तो साथ चल ही रहे थे. शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था.

खूब बिकी आलू की जलेबीः शिवरात्रि पर गिरिडीह शहर में मीठे आलू की जलेबी की बिक्री जोरों पर रही. शहर के कई स्थानों पर स्टॉल लगाकर मीठे आलू की जलेबी बनाई गई और बेची गई. कहा जाता है कि इस दिन उपवास करने वाले लोग इस जलेबी का सेवन करते हैं.

देखें वीडियो

गिरिडीहः शिवरात्रि के मौके पर शहर के अलावा ग्रामीण इलाके के शिव मंदिरों से बाबा भोले की बारात निकाली गई. शनिवार की शाम से बारात निकलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा. शहर के बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाइन से ढोल नगाड़े के साथ भगवान शिव की बारात निकली. इसी तरह पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर से भी बारात निकली. इन दोनों स्थानों पर एसपी अमित रेणू, एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल सिंह, इंस्पेक्टर विनय राम, इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा जिले के प्रसिद्ध मंदिर झारखंडधाम, दुखहरणनाथ धाम, महादेव मठ, नर्मदा धाम, विश्वनाथ मंदिर, भूतनाथ, केनारीधाम, बराकर शिव मंदिर, पपरवाटांड शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिर से बारात निकाली गई.

ये भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023: गिरिडीह में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गूंजायमान मंदिर

बारात में कई तरह की झांकियां भी थींः झांकियों में कलाकारों ने शिव पार्वती के अलावा गणेश, कार्तिक के साथ साथ विभिन्न देवी देवता के चरित्र धारण किए थे. इसके अलावा भूत - पिचाश का भी चरित्र लिए लोग साथ में चल रहे थे. मंदिर से बारात निकलते ही लोग झूम उठे. रास्ते भर लोगों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य भी किया. कई स्थानों पर ढोल नगाड़ों की भी व्यवस्था की गई थी. लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते भी दिखे.

सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजामः बारात को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बारात में जवान व अधिकारी तो साथ चल ही रहे थे. शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था.

खूब बिकी आलू की जलेबीः शिवरात्रि पर गिरिडीह शहर में मीठे आलू की जलेबी की बिक्री जोरों पर रही. शहर के कई स्थानों पर स्टॉल लगाकर मीठे आलू की जलेबी बनाई गई और बेची गई. कहा जाता है कि इस दिन उपवास करने वाले लोग इस जलेबी का सेवन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.