गिरिडीहः सावन, बाबा भोलेनाथ का पवित्र महीना है. इस पवित्र माह में लाखों लोग देवघर बाबा धाम जाते हैं और जल चढ़ाते हैं. इस दौरान बिहार के सुल्तानगंज से देवघर की लंबी पैदल यात्रा भी करते हैं. इस यात्रा के दौरान कांवरियों की सेवा विभिन्न संस्था, कंपनी के द्वारा की जाती है. बिहार-झारखंडी की सीमा पर अवस्थित दुम्मा में इसी तरह की सेवा में महारत्न कंपनी कोल इंडिया भी जुटी है. यहां सीसीएल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. एक माह तक लगातार यहां पर सीसीएल के अधिकारी, चिकित्सक, कर्मी के अलावा समाजिक संस्था से जुड़ी महिलाएं कांवरियों की सेवा कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी में देवघर बाबा धाम में उमड़े श्रद्धालु, 8 किमी तक लगी कतार
थके भक्तों को मिल रही राहतः कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं सीएमडी बी वीरा रेड्डी के निर्देश पर दुम्मा में लगे इस शिविर का संचालन का जिम्मा सीसीएल गिरिडीह कोलियरी को मिला है. इस संदर्भ में महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहा है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए यहां आ रहे कांवरियों की सेवा के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है.
इस शिविर में डॉक्टर तैनात किए गए हैं, साथ ही साथ दवाई व एंबुलेंस की व्यवस्था है. कांवरियों की सेवा के लिए सभी तन्मयता से जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है. कांवरियों की सेवा के लिए सीसीएल तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रखी है. कहा कि सीसीएल सिर्फ कोयला का उत्पादन ही नहीं करता है बल्कि अपना अपना सामाजिक दायित्व का भी बखूबी तरीके से निर्वाह करता है. परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने कहा कि सीसीएल की ओर से पिछले 2015 से ही कांवरिया की सेवा के लिये निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर सेवा करने का कार्य किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में सीसीएल की पूरी टीम लगी हुई है किसी भी कावंरियाँ को कोई कष्ट ना हो इस पर भी पूरा ध्यान रखा गया है.
भक्ति कार्यक्रम का आयोजनः इस शिविर में भक्तों के लिए भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है. यहां बाबा भोले व बोल बम से जुड़े गीत गाए जा रहे हैं. कलाकारों द्वारा गीत की प्रस्तुति हो रही है जिस पर भक्त झूम भी रहे हैं. जिससे उन्हें इस थकान में थोड़ी सी तरावट जरूर महसूस हो रही है.
इनकी अहम भूमिकाः इस शिविर को संचालित करने में माइंस मैनेजर सरवन कुमार, डॉक्टर परिमल सिन्हा, दिवाकर सिंह, राजवर्धन, अनिल कुमार पासवान, अमित कुमार, प्रशांत सिंह राजू चौधरी, प्रतीक झा, रमेश सिंह, आर्या की अहम भूमिका है. जबकि यूनियन के प्रमोद सिंह, अमित यादव, अशोक दास, राजू गोप, शिवनाथ साहू, राजेश यादव भी यहां सक्रिय दिखे.