गिरिडीह: चौथे चरण के चुनाव में जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6 प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें गांडेय से 4, गिरिडीह से एक और जमुआ से एक प्रत्याशी ने शामिल हैं.
गांडेय विस क्षेत्र से सीपीआई माले के राजेश कुमार, निर्दलीय सुनील कुमार यादव, मीना देवी और जनार्दन प्रसाद यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गिरिडीह विस से सीपीआई माले के राजेश कुमार सिन्हा और जमुआ विस से सीपीआई माले के अशोक पासवान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इन प्रत्याशियों ने अपने-अपने विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया.
भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार सिन्हा के विरूद्ध नहीं है एक भी मामला दर्ज
भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके विरूद्ध एक भी मामले दर्ज नहीं है और न कोई मामला न्यायालय में लंबित है. नकदी समेत उनके पास कुल चल संपति 52 लाख 66 हजार 180 रूपए हैं और उनकी पत्नी के पास 21 लाख 16 हजार 800 रूपए हैं. इसके अलावे उनके पास 30 लाख की अचल संपति भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें-BJP उम्मीदवार नागेंद्र महतो ने किया नॉमिनेशन, प्रमुख विपक्षी दल भाकपा माले पर साधा निशाना
7 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति
30-जमुआ विस क्षेत्र से सीपीआई माले प्रत्याशी अशोक पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. दाखिल पर्चा में उन्होंने कहा कि उनके विरूद्ध हीरोडीह थाना में दो और जमुआ थाना में तीन मामले दर्ज हैं. सभी मामले न्यायालय में लंबित है. उनके पास चल संपति 2 लाख 26 हजार रूपए है और 7 लाख 50 हजार की उनके पास अचल संपत्ति है.
एक मामला न्यायालय में है लंबित है.
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार मंडल के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके विरूद्ध गिरिडीह नगर थाना में एक मामला दर्ज है जो न्यायालय में लंबित है. उनके पास कुल 11 लाख 12 हजार 42 रूपए की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 7 लाख 4 हजार 690 रूपए की संपत्ति है. इसके अलावे उनके पास कुल अचल संपत्ति 21 लाख रूपए हैं. वहीं, गांडेय विस के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मीना देवी और उनके पति सुनील यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
धनवार विधानसभा क्षेत्र: एक का नामांकन रद्द, 17 प्रत्याशी मैदान में
खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को धनवार विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आरओ सह एसडीओ धीरेन्द्र कुमार सिंह और एआरओ सह सीओ शशिकांत सिंकर ने सभी 18 प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे की स्क्रूटनी प्रत्याशियों की उपस्थिति में की. इस क्रम में एक निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव का पर्चा रद्द कर दिया गया. उसके पर्चे में प्रस्तावक के हस्ताक्षर की जगह बगैर अभिप्रमाणित अंगूठा निशान लगा हुआ था. फिलहाल धनवार विधानसभा चुनाव मैदान में 10 निर्दलीय समेत कुल 17 प्रत्याशी रह गए हैं.
इन 17 प्रत्याशियों में भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव, भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, झाविमो के बाबूलाल मरांडी, झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी, बसपा के दिनेश कुमार दास, एआईएमआईएम के मो दानिश और सपा के वीरेंद्र कुमार यादव सहित निर्दलीय प्रत्याशी अनूप कुमार संथालिया, मनोज कुमार, जयंती चौधरी, तारकेश्वर गोप, छत्रधारी विश्वकर्मा, मो सफीक अंसारी, रवींद्र कुमार सिंह, बैजू मरांडी, आलम खान और रामेश्वर प्रसाद यादव शामिल हैं. आरओ सिंह ने बताया कि 28 नवंबर के तीन बजे तक प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का समय निर्धारित है. तीन बजे के बाद उसी रोज प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया जाएगा.