ETV Bharat / state

गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान, महुआ के साथ सैकड़ों लीटर शराब जब्त - Giridih news

गिरिडीह में अवैध शराब (Illegal liquor in Giridih) के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कई स्थानों पर छापेमार की. इस छापेमारी के दौरान दस हजार किलोग्राम महुआ और सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया है.

illegal liquor in Giridih
गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 11:54 AM IST

जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक

गिरिडीहः जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब (Illegal liquor in Giridih) का कारोबार संचालित किया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर उत्पाद विभाग ने अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई और 10 हजार किलोग्राम महुआ और सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में वाहन पलटते ही बिखर गई नकली शराब की बोतले, वैन मालिक पर दर्ज की गई प्राथमिकी

विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ और धनवार थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों से करीब दस हजार किलोग्राम महुआ और सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया. वहीं कई स्थानों पर बनाई गई भट्ठी को ध्वस्त किया है. इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सैलेडिह, जमुआ के बाघमारा और धनवार क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली समाग्रियों को जब्त किया है. हालांकि शराब भट्ठी संचालक फरार हो गया है. लेकिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि फरार संचालक से संबंधित जानकारी मिल लगी है. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त महुआ और तैयार शराब को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई अन्य स्थानों से अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना है. इस सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार से सटे इलाके पर भी नजर है.

जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक

गिरिडीहः जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब (Illegal liquor in Giridih) का कारोबार संचालित किया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर उत्पाद विभाग ने अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई और 10 हजार किलोग्राम महुआ और सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में वाहन पलटते ही बिखर गई नकली शराब की बोतले, वैन मालिक पर दर्ज की गई प्राथमिकी

विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ और धनवार थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों से करीब दस हजार किलोग्राम महुआ और सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया. वहीं कई स्थानों पर बनाई गई भट्ठी को ध्वस्त किया है. इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सैलेडिह, जमुआ के बाघमारा और धनवार क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली समाग्रियों को जब्त किया है. हालांकि शराब भट्ठी संचालक फरार हो गया है. लेकिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि फरार संचालक से संबंधित जानकारी मिल लगी है. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त महुआ और तैयार शराब को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई अन्य स्थानों से अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना है. इस सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार से सटे इलाके पर भी नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.