गिरिडाह: जैन धर्म के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित सौरभांचल नाम की संस्था के पास शनिवार देर रात को जबरदस्त धमाका हुआ. इस घटना में एक चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के पीछे किसका हाथ है यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. हालांकि कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
गिरिडीह जिले के जैन धर्म के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित सौरभांचल नामक संस्था के पास विस्फोट होने से उसकी चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-तलवारबाजी की घटना से सकते में है लौहनगरी, कानू भट्टा में अक्सर होती हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि लैंड माइंस का विस्फोट कर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का नक्सली पर्चा या पोस्टर नहीं मिला है. कुछ लोग इसे आपराधिक तो कुछ लोग नक्सलियों की करतूत बता रहे हैं.