गिरीडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंडारीडीह पंचायत स्थित दिघरिया खुर्द से लापता एक किशोर का शव कुंआ से बरामद हुआ है. किशोर का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि किशोर चंदन यादव 13 सितंबर की सुबह से लापता था.
ये भी पढ़ेंः हैदराबाद से वापस घर लौटने का बोकारो के अमित का सपना रह गया अधूरा, छत्तीसगढ़ में संदिग्ध हालत में मिली लाश
बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था किशोरः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किशोर चंदन यादव 13 सितंबर की सुबह लगभग 4 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था. जिसके बाद वह लौट कर वापस नहीं आया. घंटों बीत जाने के बाद जब किशोर वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन करने के बाद जब किशोर का पता नहीं चला तो बड़े भाई रोहन यादव ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस किशोर के बारे में पता लगाने में जुटी हुई थी कि गुरुवार को उसका शव गांव में ही एक कुंआ में तैरता हुआ पाया गया. बताया गया कि किशोर थोड़ा मंद बुद्धि का था. मृतक के भाई ने घटना को लेकर किसी प्रकार का संदेह व्यक्त नहीं किया है.
सड़क हादसे में युवक की मौतः इधर मुफस्सिल क्षेत्र के पपरवाटांड़ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा का रहने वाला था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोतिलेदा के रहने वाले कुलदीप राय का बेटा किशन राय मोटरसाइकिल से अपनी मौसी के घर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कठवारा जा रहा था. इसी दौरान पपरवाटांड़ तिनकोनिया मोड़ के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया. दुर्घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया. आस पास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.