गिरिडीह: डुमरी-गिरिडीह पथ पर पपरवाटांड़ पुल के पास से जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक के बोर्ड की चोरी हो गई है. चोरी की यह घटना बुधवार की रात की है. गुरुवार को मामले की जानकारी पर राष्ट्रीय नाई महासभा के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान पहुंचे और इस घटना पर नाराजगी दर्ज की. बाद में इसकी शिकायत मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर से की गई.
ये भी पढ़ें: रास चुनाव के 'नंबर गेम ' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
इस संबंध में महासभा के जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने बताया कि पपरवाटांड़ पुल से आगे नगर निगम के टॉल प्लाजा के पास कर्पूरी ठाकुर चौक है. चौक का नाम नगर निगम के द्वारा रखा गया है और इसके बाद यहां लोहा का बोर्ड भी लगाया गया. इस बीच बुधवार की रात को बोर्ड को काटकर कुछ असामाजिक तत्व चोरी करके ले गए. इधर, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. महासभा के गणेश ठाकुर ने भी कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए.