गिरिडीहः तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ में बीजेपी ने विपक्ष पर पार्टी का झंडा बैनर फाड़ने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने प्रचार वाहन को जबरन रोकने और पार्टी के झण्डा-बैनर फाड़ने के विरोध में धरना देकर विरोध जाहिर किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी का प्रचार वाहन पलमरुआ की तरफ गया था. इसी दौरान एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोककर पार्टी के बैनर और झंडा फाड़ दिया.
ये भी पढ़ें- पलामू में अपराधियों ने पिता-पुत्र पर चलाई गोली
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से पार्टी के झंडा और बैनर फाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.