गिरिडीह: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ कार्यक्रम के तहत भाजपा ने गिरिडीह शहर में कार्यक्रम किया (BJP Protest against Hemant Sarkar). भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जहां विरोध रैली निकाली गई. वहीं झंडा मैदान में सभा भी की गई. सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा यहां चारों तरफ लूट मची हुई है. जमीन जायदाद के साथ बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं, झारखंड की संपदा को लूटने में लगी है हेमंत सरकार: अन्नपूर्णा देवी
उन्होंने कहा कि वसूली का धंधा भी जोरों पर है. हर स्तर पर वसूली हो रही है. पुलिसवाले वसूली कर रहे हैं पूछते हैं तो कहा जाता है कि आलाधिकारी को देना है. बड़े अधिकारी से पूछते हैं तो मंत्री का नाम लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब अधिकारी वसूली में लगेंगे तो लोगों को सुरक्षा कहां से मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की गंगा कहां से साफ होगी जब गंगोत्री ही मैली हो. यहां गंगोत्री को साफ करना होगा तभी गंगा साफ होगी इसलिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
सिंहासन खाली करो जनता आती है: यहां पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में दिनदहाड़े हत्या हो रही है. लोग असुरक्षित हैं. जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाया तो उनका जीना दूभर कर दिया जाएगा. पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि महागठबंधन में भ्रष्ट अधिकारी भी जुटकर ठगबंधन बना लिए हैं और राज्य की संपदा को लूट रहे हैं. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि अब तो लोग यह कहने लगे हैं कि सिंहासन खाली करों जनता आती है. हेमंत सोरेन को जनता के मूड को समझना चाहिए.
ये थे मौजूद: इस दौरान जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा अशोक उपाध्याय, दिनेश यादव, चुन्नुकान्त, सुरेश साव, प्रकाश सेठ, प्रणव वर्मा, श्याम प्रसाद, संजीत सिंह, दिलीप वर्मा, बाबूल गुप्ता, छोटेलाल यादव, कामेश्वर पासवान, भागीरथ मण्डल, रंजन सिन्हा, नवीन सिन्हा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.