गिरिडीहः बीजेपी जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल होने के लिए पहुंचे. इसके साथ ही जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में होली के गीतों पर बाबूलाल मरांडी के साथ सभी नेता झूम उठे. रविवार सुबह से दोपहर तक चले इस कार्यक्रम में बाबूलाल के साथ दूसरे नेता और कार्यकर्ता झूमते दिखे.
यह भी पढ़ेंःफागुन के रंग में डूबे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- चोर बन गए नेता, डकैत बन गए एमएलए
होली मिलन समारोह में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मिली पार्टी की जीत का भी उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी के समर्थन में नारेबाजी भी की.
होली पर्व के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसको लेकर मुफ्फसिल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय राम सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में कहा कि लोग फूहड़ता से बचें, डीजे का उपयोग न करें. इसके साथ ही जो व्यक्ति रंग नहीं लगाना चाहते हैं, उन्हें रंग न लगाएं.