गिरिडीहः जिले के पीरटांड़ प्रखंड के पांडेयडीह स्थित सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप और पर्वतपुर में निर्माणाधीन पुलिस कैंप पर हमला कर तोड़फोड़ करने की घटना के बाद से भाजपा गर्म है. इसे लेकर शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय और पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने राज्य सरकार पर हमला बोला. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र ने कहा कि एक सुनियोजित तरीके से नक्सलवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. जहां बिहार की सीमा पर चतरो में 10-12 साल बने सीआरपीएफ कैंप को हटाया जा रहा है. इसका मतलब है कि बिहार में छिपे उग्रवादियों को गिरिडीह में घटना को अंजाम देने का मौका दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि चतरो से कैंप हटाने के निर्णय से गिरिडीह में उग्रवादियों का दबदबा बढ़ेगा और लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः इंटक अध्यक्ष केएन त्रिपाठी केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मिले, श्रम कानूनों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
जवानों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास
पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि संवेदनशील इलाके में सीआरपीएफ कैंप और पिकेट बनाने का काम भाजपा सरकार की ओर से बनाया गया था. अब आज की सरकार के नाक के नीचे कैंप पर हमला किया जाता है. पदाधिकारियों की गाड़ी तोड़ी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीरटांड़ की घटना कहीं न कहीं जवानों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास है. इस दिशा में सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए.