ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार दंपति, पति की मौत पत्नी को लगी मामूली चोट - सड़क हादसे में मौत

Bike rider dies in accident. गिरीडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर दामोदरडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में उसकी पत्नी को मामूली चोट पहुंची है.

Accident in giridih
Accident in giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2024, 8:17 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत दामोदरडीह के समीप बेंगाबाद- गिरिडीह मार्ग पर शनिवार की शाम बाइक सवार पति पत्नी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. दुर्घटना में बाइक सवार पति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोट पहुंची है. मृतक बेंगाबाद पंचायत के मंगरोडीह का रहने वाला 40 वर्षीय कृष्णा यादव है. वह पत्नी के साथ बाजार आया था. बाजार से लौटने के क्रम में यह हादसा पेश आया.

पति की जान बचाने के लिए पत्नी करती रही जद्दोजहद: दुर्घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बाइक सवार पति पत्नी दामोदरडीह गांव से आगे बढ़े, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके पर से फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी सड़क पर गिर गए. हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से फौरन उसे इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया. बताया गया कि गिरीडीह ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. इस दरम्यान मृतक की पत्नी उसके साथ एम्बुलेन्स में बैठ कर पति की जान बचाने की जद्दोजहद करती रही.

पत्नी के अलावा चार बच्चों को छोड़ गया: घटना के बाद युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. युवक की तीन छोटी बच्चियां हैं और एक लड़का है. घटना से परिवार वालों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें:

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत दामोदरडीह के समीप बेंगाबाद- गिरिडीह मार्ग पर शनिवार की शाम बाइक सवार पति पत्नी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. दुर्घटना में बाइक सवार पति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोट पहुंची है. मृतक बेंगाबाद पंचायत के मंगरोडीह का रहने वाला 40 वर्षीय कृष्णा यादव है. वह पत्नी के साथ बाजार आया था. बाजार से लौटने के क्रम में यह हादसा पेश आया.

पति की जान बचाने के लिए पत्नी करती रही जद्दोजहद: दुर्घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बाइक सवार पति पत्नी दामोदरडीह गांव से आगे बढ़े, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके पर से फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी सड़क पर गिर गए. हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से फौरन उसे इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया. बताया गया कि गिरीडीह ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. इस दरम्यान मृतक की पत्नी उसके साथ एम्बुलेन्स में बैठ कर पति की जान बचाने की जद्दोजहद करती रही.

पत्नी के अलावा चार बच्चों को छोड़ गया: घटना के बाद युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. युवक की तीन छोटी बच्चियां हैं और एक लड़का है. घटना से परिवार वालों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें:

कोडरमा में तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, एक की मौत पांच घायल

गिरीडीह में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.