गिरीडीहः बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर रविवार की रात दो अलग अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की उम्र 55 वर्ष थी. उनका भवानी पंडित हैं और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर पंचायत स्थित नवासेर के रहने वाले थे जबकि दुर्घटना में दोनों व्यक्ति प्रकाश वर्मा और विजय विश्वकर्मा कर्णपुरा पंचायत के बिजलिबथान गांव के रहने वाले हैं. बताया गया कि सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गिरीडीह से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा पेश आया.
पहली घटना कर्णपुरा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. बताया गया कि भवानी पंडित अपनी मोटरसाइकिल से गिरीडीह से मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान कर्णपुरा पेट्रोल पंप के समीप कोई अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोट पहुंची. स्थानीय लोगों और बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से घायल को इलाज के लिए भेजा गया. मगर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. इधर दूसरी घटना सोनबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. बताया गया कि दोनों मजदूर प्रकाश वर्मा और विजय विश्वकर्मा बाइक पर सवार होकर गिरीडीह से लौट रहे थे. सोनबाद पेट्रोल पंप के समीप किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों के पैर में गंभीर चोट पहुंची है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत
धनबाद में ट्रक की चपेट में आई बाइक, दो छात्रों की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा