गिरिडीहः जिले के गावां प्रखंड में शनिवार की शाम अंबेडकर भवन में भाजपा मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. भीम आर्मी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर भीम आर्मी के ध्वज को फाड़ कर भाजपा का झंडा लगाए जाने पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही उन्होंने गावां थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- पिता ने शराबी बेटे को पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने अधजले शव को किया बरामद
भाजपाइयों ने किया बाबा साहब का अपमान
भीम आर्मी का कहना है कि नीला झंडा बाबा साहब अंबेडकर का प्रतीक है. इसे हटा कर भाजपाइयों ने बाबा साहब का अपमान किया है. इसी के विरोध में भीम आर्मी के लोगों ने गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की प्रशासन से मांग की है. भीम आर्मी के प्रखंड कार्यकर्ताओं ने गावां अंबेडकर भवन में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालते हुए भाजपा मुर्दाबाद, भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए गावां थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.