गिरिडीह: जिले के मधुबन थाना इलाके में बड़ी घटना घटी है. यहां यात्रियों से भरी विंगर वाहन नदी में पलट गई है. घटना मधुबन के जयनगर में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे. कुछ लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को भी दी. इसके बाद नदी में गिरे वाहन पर सवार एक दर्जन लोगों को बाहर निकाला गया और पीरटांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रुप से घायल लोगों को सदर अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, रेलवे कर्मचारी की मौत
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी: मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना इलाके के पर्वतपुर में शादी समारोह है. इसी समारोह में शामिल होने जयनगर के एक दर्जन महिला और पुरुष विंगर वाहन पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच जयनगर के पास वाहन से चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नदी में गिर गई. वाहन के नदी में गिरते ही वहां पर चीख पुकार मच गई. गांव के अन्य लोग दौड़े और सभी घायलों को वाहन से निकाला गया और सभी को पीरटांड सीएचसी लाया गया. जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया.
सीएचसी में नहीं थे चिकित्सक: एक साथ दर्जन लोगों के सीएचसी आने के बाद यहां अफरातफ़री मच गया. यहां चिकित्सक नहीं थे ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह घायलों का प्राथमिक उपचार किया और सदर अस्पताल रेफर किया गया. इधर घटना की सूचना सदर विधायक सुदिव्य कुमार को मिली. विधायक ने अपने प्रतिनिधि अभय व अन्य को व्यवस्था के लिए सदर अस्पताल भेजा.