गिरिडीहः पीरटांड प्रखंड के कुम्हरलालो पंचायत में बराकर नदी के तट पर अवस्थित मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसे लेकर सीसीएल द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है. सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, सीसीएल सिविल विभाग के एसओपी ऋषिकेश कुमार पात्रा और झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव तेजलाल मंडल ने इस मुक्तिधाम का निरीक्षण भी किया है.
ये भी पढ़ेंः 20 साल तक बच्चों संग लापता थी महिला, वापस लौटी तो सामने आया दिल दहलाने वाला सच, जानिए क्या है दास्तान
20 लाख की लागत से होगा कार्यः इस संदर्भ में परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि इस श्मशान घाट में दो प्रखंड के कई पंचायत के लोग दाह संस्कार क्रिया करने आते हैं. यहां दाह संस्कार कार्य के दौरान लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था. शेड नहीं रहने के कारण लोग मौसम के थपेड़ों को झेलते थे. सड़क की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. ऐसे में 20 लाख की लागत से एक शेड, एक सड़क और डस्टबीन का निर्माण किया जाएगा. बताया कि शेड के अंदर लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी. इसके लिए फंड भी आ चुका है जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जाएगा. यह भी बताया कि इस योजना की अनुशंसा सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने की थी.
क्यों महत्वपूर्ण हैं योजनाः सदर और पीरटांड प्रखंड के कई पंचायत का मुक्तिधाम यही बराकर नदी का किनारा है. यहां पर शेड नहीं है, ऐसे में गर्मी और बरसात में लोग काफी परेशान हो जाते हैं. जबकि ऊपर की सड़क से नीचे घाट तक सड़क या सीढ़ी नहीं है. इन समस्या से लोगों ने विधायक सुदिव्य कुमार को अवगत कराया था. विधायक ने इस योजना को लेकर एक अनुशंसा पत्र सीसीएल को भेजा. महाप्रबंधक बासब चौधरी ने इसपर सहमति जतायी. जिसके बाद कार्य योजना तैयार की जाने लगी. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता हरगौरी साहू और तेजलाल मंडल कहते हैं कि इस मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होना जरुरी था. विधायक की पहल पर सीसीएल ने कार्या योजना तैयार की.