ETV Bharat / state

गिरिडीह: बगोदर MLA विनोद कुमार सिंह ने कोरोना को दी मात, समर्थकों में खुशी - Bagodar CHC

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कोरोना को मात दे दी है. इससे उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है. चार दिन पहले 8 मई को विधायक कोरोना संक्रमित हो गए थे.

Bagodar MLA Vinod Kumar Singh beats Corona
गिरिडीह: बगोदर MLA विनोद कुमार सिंह ने कोरोना को दी मात
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:18 AM IST

गिरिडीह: बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना से ठीक हो गए हैं. उन्हें चार दिन पहले यानि 8 मई को पॉजिटिव होने का पता चला था. अब उनके ठीक होने से शुभचिंतकों में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 4,365 नए मामले, 103 लोगों की गई जान

बता दें कि उन्होंने महज चार दिनों में ही कोरोना से जंग जीत ली है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को कोरोना संक्रमण से बाहर होने की जानकारी दी और खुद को बेहतर महसूस करने की भी बात कही. विधायक की ओर से कोरोना को मात देने की खबर से भाकपा माले कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतक बुहत खुश हैं.

8 मई को सुबह उन्होंने कोरोना संकमित होने की बात को सार्वजनिक किया था. संक्रमित होने के बाद वे खुद घर में आइसोलेट थे. विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके जल्द ठीक होने की दुआएं लोग कर रहे थे. फिलहाल विधायक को आराम करने की सलाह दी जा रही है.

गाइडलाइन का पालन

कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही विधायक विनोद कुमार सिंह सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए बगोदर सीएचसी में इलाजरत कोरोना संक्रमितों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जानते हुए हौसलाअफजाई कर रहे थे. संक्रमितों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर भी वे गंभीर थे.

कोरोना संकमित एक युवक की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की जुगाड़ में हाथ बंटाते भी नजर आए थे. इसके अलावा संक्रमितों की मौत के बाद उनके परिजनों से भी वे मुलाकात कर सांत्वना दे रहे थे. वैवाहिक कार्यक्रमों में भी वे लगातार शामिल हो रहे थे. इसी दौरान वे कोरोना की जद में आ गए थे.

गिरिडीह: बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना से ठीक हो गए हैं. उन्हें चार दिन पहले यानि 8 मई को पॉजिटिव होने का पता चला था. अब उनके ठीक होने से शुभचिंतकों में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 4,365 नए मामले, 103 लोगों की गई जान

बता दें कि उन्होंने महज चार दिनों में ही कोरोना से जंग जीत ली है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को कोरोना संक्रमण से बाहर होने की जानकारी दी और खुद को बेहतर महसूस करने की भी बात कही. विधायक की ओर से कोरोना को मात देने की खबर से भाकपा माले कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतक बुहत खुश हैं.

8 मई को सुबह उन्होंने कोरोना संकमित होने की बात को सार्वजनिक किया था. संक्रमित होने के बाद वे खुद घर में आइसोलेट थे. विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके जल्द ठीक होने की दुआएं लोग कर रहे थे. फिलहाल विधायक को आराम करने की सलाह दी जा रही है.

गाइडलाइन का पालन

कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही विधायक विनोद कुमार सिंह सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए बगोदर सीएचसी में इलाजरत कोरोना संक्रमितों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जानते हुए हौसलाअफजाई कर रहे थे. संक्रमितों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर भी वे गंभीर थे.

कोरोना संकमित एक युवक की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की जुगाड़ में हाथ बंटाते भी नजर आए थे. इसके अलावा संक्रमितों की मौत के बाद उनके परिजनों से भी वे मुलाकात कर सांत्वना दे रहे थे. वैवाहिक कार्यक्रमों में भी वे लगातार शामिल हो रहे थे. इसी दौरान वे कोरोना की जद में आ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.