गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव कोल्हरिया के ग्रामीणों की वर्षों पूरानी सड़क निर्माण की मांग जल्द पूरी होने वाली है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास (Bagodar MLA Laid Foundation Stone) किया. इस दौरान ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई.
ये भी पढे़ं-बगोदर प्रखंड को दो विकास योजनाओं का तोहफा, विधायक विनोद सिंह ने किया शिलान्यास
1.85 करोड़ की लागत से सड़क का होगा निर्माणः 1.85 करोड़ की लागत से बगोदर सीएचसी से कोल्हरिया तक सड़क का निर्माण कराया (Road Construction In Giridih) जाएगा. बता दें कि कोल्हरिया गांव प्रखंड की जरमुन्ने पूर्वी पंचायत में पड़ता है. यहां कोल समुदाय के आदिवासी रहते हैं. गांव को जोड़ने के लिए रास्ता कच्चा था. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बरसात में ग्रामीणों की परेशानी अधिक बढ़ जाती थी. इसे देखते हुए विधायक विनोद कुमार सिंह ने सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाई है.
संवेदक को निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखने का निर्देशः मौके पर विधायक ने संवेदक को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मौके पर विधायक ने कहा कि बगोदर सीएचसी से लेकर आदिवासी बहुल गांव कोल्हरिया तक लगभग 2200 मीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. उक्त सड़क बनाने की मांग आदिवासियों के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी.
मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर जरमुन्ने पूर्वी की मुखिया प्रमिला देवी, जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक, भाकपा माले के संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, नारायण महतो, सुजीत शर्मा, सुभाष साव, गुड्डू सिंह, सुजित चौरसिया आदि उपस्थित थे.