ETV Bharat / state

झूम के बरसे बदरा, खेतों में उतरे विधायक, सोशल मीडिया में वायरल - mla do farming

झारखंड में विधायक खेती कर रहे हैं. बीजेपी विधायक नागेंद्र महतो और भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव इन दिनों खेतों में पसीना बहाते दिख रहे हैं. इनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है.

खेती करते विधायक
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 2:57 PM IST

गिरिडीहः पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान हल-ट्रैक्टर लेकर खेतों में उतर आए है. तो कई स्थानों पर धनरोपनी भी शुरू हो चुकी है. राज्य के कई विधायक खेती करने में जुटे हैं. विधायक की खेती के वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नागेंद्र महतो और धनवार विधानसभा के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव भी जुटे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि धान की खेती में किसान जुट गए हैं. नागेंद्र जहां हल से तो वहीं, राजकुमार ट्रैक्टर से खेत जोतने में लगे है. दोनों को खेती करते देख स्थानीय किसान भी उत्साहित हैं. वे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों विधायक किसान परिवार से आते हैं. वे हर साल खेती करते हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन सख्त, SSP ने किया औचक निरीक्षण

दोनों विधायकों की खेती करने वाली तस्वीर भी इन दिनों सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है. लोग विधायकों की तारीफ करते हुए कह कह रहे है कि दोनों विधायक जमीन से जुड़े है.

गिरिडीहः पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान हल-ट्रैक्टर लेकर खेतों में उतर आए है. तो कई स्थानों पर धनरोपनी भी शुरू हो चुकी है. राज्य के कई विधायक खेती करने में जुटे हैं. विधायक की खेती के वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नागेंद्र महतो और धनवार विधानसभा के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव भी जुटे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि धान की खेती में किसान जुट गए हैं. नागेंद्र जहां हल से तो वहीं, राजकुमार ट्रैक्टर से खेत जोतने में लगे है. दोनों को खेती करते देख स्थानीय किसान भी उत्साहित हैं. वे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों विधायक किसान परिवार से आते हैं. वे हर साल खेती करते हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन सख्त, SSP ने किया औचक निरीक्षण

दोनों विधायकों की खेती करने वाली तस्वीर भी इन दिनों सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है. लोग विधायकों की तारीफ करते हुए कह कह रहे है कि दोनों विधायक जमीन से जुड़े है.

Intro:

गिरिडीह। पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान हल-ट्रैक्टर लेकर खेतों में उतर आए हैं तो कई स्थानों पर धनरोपनी भी शुरू हो चुका है. खेती में जिले के दो विधायक बगोदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो तो धनवार विधानसभा के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव जुटे हुवे हैं.

खेतों में पानी उतर आया है तो धान की खेती में किसान जुट गए हैं.Body:नागेंद्र जहां हल से खेत जोत रहे हैं तो राजकुमार ट्रैक्टर से. दोनों के खेती करते देख स्थानीय किसान भी उत्साहित हैं और जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.बताया जाता है कि दोनों विधायक किसान परिवार से आते हैं और हर वर्ष खेती करते हैं.Conclusion:दोनों विधायकों द्वारा की जा रही खेती की तश्वीर भी इन दिनों सोशल मीडिया में तैर रही है. लोग कह रहे हैं कि विधायक जमीन से जुड़े हुवे हैं.

jh_gir_01_khet_me_mla_visual_jh10006 ( एमएलए नागेंद्र )

jh_gir_01a_khet_me_mla_visual_jh10006 (एमएलए राजकुमार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.