गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंगलो गांव के नावाटांड़ टोला निवासी पारा शिक्षक दीपक सिंह का 12 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार नदी में बह गया. दरअसल गुरूवार की संध्या साढ़े चार-पांच बजे जिउतिया पर्व को लेकर गांव से होकर गुजरे बराकर नदी के नावाटांड़ घाट में महिलाएं नहाने गयी थी. इसी दौरान कई बच्चे भी नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान दीपक सिंह का पुत्र नहाने के क्रम में नदी में बह गया.
ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
बच्चे को बहते देख हो-हल्ला हुआ, तो ग्रामीण दौड़ते-भागते आए और पानी में बहे बच्चे की तलाश में जुट गए. देखते-देखते नावाटांड़ घाट में 100-150 की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी. बाइक व अन्य साधनों से लोग नदी के किनारे-किनारे बच्चे को खोजने में जुट गए और काफी दूर तक चले गए. इस दौरान काफी तेज बारिश भी हो रही थी, जिस वजह से बच्चे की तलाश का कार्य बाधित होता रहा है.