गिरिडीह: जिले में पूरे भक्ति भाव के साथ डूबते हुए सूर्य (अस्तचलगामी) को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. शहरी क्षेत्र के अलावा, मिर्जागंज, धनवार समेत जिले के विभिन्न इलाके में स्थित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधनवार स्थित राज घाट में राज्य के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भगवान भास्कर को अर्घ्य (Arghya to Lord Bhaskar) दिया और फल का वितरण किया. यहां पूर्व सांसद डॉ रवीन्द्र राय, सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सोंथालिया ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
ये भी पढ़ें- भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, छठ गीतों से गूंजते रहे घाट
राज्य में अमन-चैन की मांगी मन्नत: बाबूलाल
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में अमन चैन हो. झारखंड प्रदेश उन्नति की राह पर आगे बढ़े यही मन्नत उन्होंने छठी मइया से मांगी है. उन्होंने कहा कि सूर्य साक्षत देव हैं और उनसे मांगी गई मन्नत हमेशा पूरी होती है.
इधर, शाम ढलते ही गिरिडीह का छठ घाट जगमगा उठा. रंग बिरंगे बल्बों से सजाया गया मिर्जागंज का जलीय सूर्य मंदिर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था. इसी तरह धनवार का राज घाट और गिरिडीह शहर का अरगाघाट की सजावट भी लोगों को आकर्षित कर रहा था.
वहीं, गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार (MLA Sudivya Kumar) ने अरगाघाट में अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. करहरबारी स्थित बड़की पोखर में जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने अर्घ्य दिया. यहां भी काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी.