गिरिडीहः छोटे-छोटे मुकदमों का निपटारा लोग मध्यस्थता के माध्यम से कर सकें इसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जाना है. मन का मिलन नाम से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. झालसा के निर्देश पर डालसा की अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा के नेतृत्व में 29 मई से यह कार्यक्रम आरम्भ होगा जो 14 जून तक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः Good News: जहां नक्सलियों का उत्पात था, उस कोगड़ी गांव में आया बदलाव, जानिए पूरी कहानी
मन का मिलन अभियानः इस अभियान की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरव कुमार गौतम ने दी. उन्होंने बताया कि मध्यस्थता के माध्यम से छोटे छोटे वादों का निपटारा हो सकता है और लोगों की परेशानी भी कम हो सकती है. ऐसे में मध्यस्थता की महत्ता एवं उपयोगिता को जन जन तक पहुंचाने के लिए मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है.
छोटे वादों के निपटारे की कोशिशः उन्होंने बताया कि इस दौरान आम जनों के बीच निरंतर जागरुकता कार्यक्रम, परामर्श सेवाएं, दृश्य एवं श्रव्य माध्यमों से मध्यस्थता तथा लोक अदालत की सफल कहानियों के बारे में जानकारी प्रदान करना, विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों तथा वाद पूर्व मामलों में पक्षकारों के द्वारा आवेदन प्राप्त कर उन्हें विधिक सहायता प्रदान करना एवं आमजनों तथा पक्षकारों को मध्यस्थता से संबंधित सुझाव एवं सलाह देने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा की अध्यक्ष वीणा मिश्रा के निर्देश पर प्रखंड वार टीमों का गठन किया जा रहा है. जिसमें पारा लीगल वालंटियर के माध्यम से आम जनों के बीच मध्यस्थता के बारे में प्रचार प्रसार कर उन्हें जागरूक किया जाएगा.