ETV Bharat / state

राजद नेता हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर कुर्की, 25 अगस्त को हत्या करने का आरोप

गिरिडीह में चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल फरार आरोपियों के घर कुर्की की गई. आरोपी लगभग छह माह से फरार चल रहे हैं.

Attachment of absconding accused in RJD leader murder case
राजद नेता हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर कुर्की
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:46 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल फरार आरोपियों के घर कुर्की की गई. आरोपी लगभग छह माह से फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम

बता दें कि 25 अगस्त की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा में राजद नेता की हत्या बेरहमी से पीट पीट कर कर दी गई थी. इस मामले में चार आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. गुरुवार को बेंगाबाद सीओ सह दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में फरार आरोपियों के घर कुर्की की गई.

इन पर लगा था आरोप

बता दें कि 25 अगस्त की रात बेंगाबाद थाना से अपने घर लौटने के दौरान राजद नेता कैलाश यादव की हत्या कर दी गई थी. घटना का आरोप मोतिलेदा पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय एवं उनके पुत्र राजेश राय, मुकेश राय, विक्की राय एवं छोटू राय समेत अन्य लोगों पर लगाया गया था. घटना के बाद एसपी की ओर से एसआईटी गठन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. कार्रवाई के तहत आरोपी सुखदेव राय, विक्की राय एवं जनार्दन राय के अलावे चालक बिनोद राय की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली, जबकि मुख्य आरोपी मुखिया पुत्र राजेश राय ने घटना के लगभग तीन माह बाद मधुपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. वहीं इस मामले के दो अभियुक्त मुकेश राय और छोटू राय अब तक फरार चल रहे हैं. इस बाबत थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि 7 जनवरी को न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया गया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में मजिस्ट्रेट संजय सिंह, ऋषि राज, थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के अलावे एसआई पंकज दुबे, ओ पी चौहान, एएसआई डी के सिंह, एस के सिंह, युगल किशोर प्रसाद दल बल के साथ उपस्थित थे.

गांडेय, गिरिडीह: चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल फरार आरोपियों के घर कुर्की की गई. आरोपी लगभग छह माह से फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम

बता दें कि 25 अगस्त की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा में राजद नेता की हत्या बेरहमी से पीट पीट कर कर दी गई थी. इस मामले में चार आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. गुरुवार को बेंगाबाद सीओ सह दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में फरार आरोपियों के घर कुर्की की गई.

इन पर लगा था आरोप

बता दें कि 25 अगस्त की रात बेंगाबाद थाना से अपने घर लौटने के दौरान राजद नेता कैलाश यादव की हत्या कर दी गई थी. घटना का आरोप मोतिलेदा पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय एवं उनके पुत्र राजेश राय, मुकेश राय, विक्की राय एवं छोटू राय समेत अन्य लोगों पर लगाया गया था. घटना के बाद एसपी की ओर से एसआईटी गठन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. कार्रवाई के तहत आरोपी सुखदेव राय, विक्की राय एवं जनार्दन राय के अलावे चालक बिनोद राय की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली, जबकि मुख्य आरोपी मुखिया पुत्र राजेश राय ने घटना के लगभग तीन माह बाद मधुपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. वहीं इस मामले के दो अभियुक्त मुकेश राय और छोटू राय अब तक फरार चल रहे हैं. इस बाबत थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि 7 जनवरी को न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया गया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में मजिस्ट्रेट संजय सिंह, ऋषि राज, थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के अलावे एसआई पंकज दुबे, ओ पी चौहान, एएसआई डी के सिंह, एस के सिंह, युगल किशोर प्रसाद दल बल के साथ उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.