गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव में दो लोगों के बीच विवाद को सुलझाने पंचायत समिति सदस्य अमर कुमार दास पहुंचे. इसी दौरान जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट की गई, जिसमें पंचायत समिति सदस्य के सिर पर गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत की है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की शिकायात के बाद पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: मामूली बात पर बारातियों दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों ने पीटा
बताया जा रहा है कि पतरोडीह गांव के प्रदीप दास और रूपलाल दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदीप दास ने अमर कुमार दास को बुलाया, ताकि विवाद खत्म किया जा सके. अमर कुमार दास ने विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी रूपलाल दास से धक्का मुक्की होने लगी. इसी दौरान रूपलाल दास के सहयोगी ने अमर कुमार पर हमला कर दिया.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
मारपीट में अमर कुमार दास के सिर पर चोट लगी. इसके बाद आनन-फानन में घायल अमर को बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष ने मारपीट की शिकायत की है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि रूपलाल दास के साथ-साथ विजय दास, शंकर दास, संतोष दास और रिंकू दास पर आरोप लगाया गया है.