ETV Bharat / state

गिरिडीहः विवाद सुलझाने पहुंचे जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट, एक आरोपी हिरासत में - गिरिडीह में पंचायत समिति सदस्य पर हमला

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव में विवाद सुलझाने पहुंचे पंचायत समिति सदस्य के साथ मारपीट की गई. इस घटना में समिति सदस्य अमर कुमार दास के सिर पर गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

Fight with public representative in Giridih
विवाद सुलझाने पहुंचे जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:31 AM IST

गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव में दो लोगों के बीच विवाद को सुलझाने पंचायत समिति सदस्य अमर कुमार दास पहुंचे. इसी दौरान जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट की गई, जिसमें पंचायत समिति सदस्य के सिर पर गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत की है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की शिकायात के बाद पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: मामूली बात पर बारातियों दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों ने पीटा

बताया जा रहा है कि पतरोडीह गांव के प्रदीप दास और रूपलाल दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदीप दास ने अमर कुमार दास को बुलाया, ताकि विवाद खत्म किया जा सके. अमर कुमार दास ने विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी रूपलाल दास से धक्का मुक्की होने लगी. इसी दौरान रूपलाल दास के सहयोगी ने अमर कुमार पर हमला कर दिया.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

मारपीट में अमर कुमार दास के सिर पर चोट लगी. इसके बाद आनन-फानन में घायल अमर को बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष ने मारपीट की शिकायत की है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि रूपलाल दास के साथ-साथ विजय दास, शंकर दास, संतोष दास और रिंकू दास पर आरोप लगाया गया है.

गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव में दो लोगों के बीच विवाद को सुलझाने पंचायत समिति सदस्य अमर कुमार दास पहुंचे. इसी दौरान जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट की गई, जिसमें पंचायत समिति सदस्य के सिर पर गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत की है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की शिकायात के बाद पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: मामूली बात पर बारातियों दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों ने पीटा

बताया जा रहा है कि पतरोडीह गांव के प्रदीप दास और रूपलाल दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदीप दास ने अमर कुमार दास को बुलाया, ताकि विवाद खत्म किया जा सके. अमर कुमार दास ने विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी रूपलाल दास से धक्का मुक्की होने लगी. इसी दौरान रूपलाल दास के सहयोगी ने अमर कुमार पर हमला कर दिया.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

मारपीट में अमर कुमार दास के सिर पर चोट लगी. इसके बाद आनन-फानन में घायल अमर को बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष ने मारपीट की शिकायत की है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि रूपलाल दास के साथ-साथ विजय दास, शंकर दास, संतोष दास और रिंकू दास पर आरोप लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.