बगोदर, गिरिडीह: दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भाकपा माले के घटक दल अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ट्रैक्टर रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें-72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने फहराया झंडा, जानिए भाषण की मुख्य बातें
भाकपा माले नेता शेख तैयब ने बताया कि बगोदर विधान सभा क्षेत्र के बगोदर, बिरनी एवं सरिया से ट्रैक्टर पर सवार सैकड़ों किसान अनुमंडल कार्यालय सरिया के निकट स्थित झंडा मैदान पहुंचे और प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय से थोड़ी दूरी पर स्थित झंडा मैदान में नुक्कड़ सभा भी की गई. सभा को संबोधित करते हुए विधायक विनोद कुमार सिंह ने कृषि कानून वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि कानून के खिलाफ दिल्ली में दो महीने से अधिक समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है, मगर उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है. इसके पूर्व बगोदर स्थित बस स्टैंड परिसर में ट्रैक्टर का जमावड़ा लगा रहा. ट्रैक्टरों में तिरंगा झंडा और पार्टी के लाल झंडे भी लगे हुए थे.