गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू प्रत्याशी के समर्थन में एनडीए ने कार्यकर्ताओं के संग बैठक की. पत्रकारों से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो ने झामुमो पर हमला बोला. साथ ही आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने प्रत्याशी यशोदा देवी की जीत का दावा किया. और कहा कि झामुमो का अभेद किला जो अब दरक चुका है. 20 साल के इस किले को आजसू फतह करेगा.
इसे भी पढ़ें: Dumri By-Election: बेबी देवी के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की सभा, कहा- भाजपा-आजसू का काम सिर्फ फूट डालो और राज करो
झूठ की नींव पर खड़ी है हेमंत सरकार: सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झूठ की नींव पर सरकार बनाने का काम किया है. हमारी लड़ाई भय, भ्रम और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. हम सभी लोग इसमें भाग लेकर इसे बड़े परिणाम में बदलने का काम करेंगे. डुमरी के चुनाव को रामगढ़ के जैसा दोहराया जाएगा. ये मेरी आंदोलन की धरती रही है, और आंदोलनकारियों की सोच का केन्द्र भी रहा है. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन मिलकर एक नया इतिहास रचेगा. अधिक से अधिक पंचायत में जाकर संवाद स्थापित करने का काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है. शेष समय में लोगों के विश्वास को स्थापित करने का मैं काम करूंगा. सहानभुति सिर्फ लीडर के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी होनी चाहिए. जो सुविधा आज तक लोगों के बीच नहीं पहुंच पाई है, हमारा गठबंधन उनके सपनों को पूरा करने का काम करेगा. लोग वोट हमेशा ये सोच कर करते हैं कि ये वोट उनकी जिंदगी बदल देगी, घर बना देगी, बच्चों को पढ़ाई की सुविधा देगी, अस्पताल देगी इसके अलावे विकास के राह को आसान बना देगी.
इससे पहले यशोदा देवी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों ने गठबंधन के नेताओं के साथ पद यात्रा निकाली. ये यात्रा डुमरी मोड़ से निकल कर बेरमो मोड़, डुमरी-ईसरी बस स्टैण्ड, ईसरी चैक होते तेरहपंथी कोठी तक गई. पद यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद चन्द्र प्रकाश चैधरी, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सारठ विधायक रंधीर सिंह, माण्डू विधायक जेपी पटेल, देवघर विधायक नारायण दास, गोमिया विधायक, लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो बाटूल, निर्भय शाहाबादी, यशोदा देवी, प्रदीप साहु, छक्कन महतो, पप्पु महतो शामिल थे.