गिरिडीहः जिले के सरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित हजारीबाग रोड स्टेशन पर गंगा-सतलज एक्सप्रेस और पुरुषोतम एक्सप्रेस का ठहराव बंद करने का विरोध शुरू हो गया है. यहां से स्टॉपेज हटाने के रेलवे के फैसले के खिलाफ मंगलवार को भाकपा माले के घटक दल इनौस और आइसा कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनलॉक की प्रकिया शुरू होने के बाद सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से दो सुपरफास्ट ट्रेन का स्टॉपेज हटाने का फैसला जनहित में नहीं है. मार्च का नेतृत्व इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल और सोनू पांडेय कर रहे थे. विरोध मार्च पूरे सरिया इलाके से गुजारा गया.
ये भी पढ़ें-रांची: जगुआर को छोड़ राज्य में कहीं भी पुलिस नहीं पहनेगी चितकबरी वर्दी, आदेश जारी
स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे बोर्ड के खिलाफ गुस्से का इजहार किया. उन्होंने कहा कि सरिया के हजारीबाग रोड स्टेशन से धनबाद रेल मंडल को हर साल करोड़ों का राजस्व मिलता है. लॉकडाउन खुलने के बाद इस स्टेशन से धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्सप्रेस और पुरुषोतम एक्सप्रेस का स्टॉपेज हटाना जनविरोधी निर्णय है.यहां से दोनों ट्रेन से हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा और यहां ट्रेन का ठहराव बहाल कराने की मांग की.