ETV Bharat / state

गिरिडीह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया झंडोतोलन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

गिरिडीह समाहरणालय (Giridih Collectorate) में झंडोत्तोलन कार्यक्रमा का आयोजन किया गया, जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने झंडा फहराया. समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिले के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास कार्य को तेज किया गया है, जिसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है.

agriculture-minister-badal-patralekh-hoisted-flag-in-giridih
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया झंडोतोलन
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 11:36 AM IST

गिरिडीहः समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम (Flag hoisting program) का अयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद कृषि मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस और रवींद्रनाथ टैगोर का इस जिले से संबंध रहा है. जिन्होंने आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गिरिडीह विश्व पटल पर अपनी पहचान रखता है. इस समारोह में विधायक सुदिव्य कुमार, सरफराज अहमद, केदार हाजरा और डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः जश्न-ए-आजादीः दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

हेमंत कर रहे हैं कुशल नेतृत्व

कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया. इस विपत्ति की परिस्थिति में कुशल नेतृत्व की पहचान हुई. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य से घर वापस आने के लिए मजदूर परेशान थे तो हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने सबसे पहले पहल की और मजदूरों को विभिन्न राज्यों से लाया गया. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करना, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिला प्रशासन हो या फिर स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी सभी ने अहम भूमिका निभाई है.

बादल पत्रलेख, कृषि मंत्री


जिले को मिल रहा है मेडिकल कॉलेज

बादल पत्रलेख ने कहा कि विधायक सुदिव्य कुमार और डॉ सरफराज अहमद के प्रयास से जिले को मेडिकल कॉलेज मिला है. इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसानों के हित में योजना बना रही है, जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के डीसी भी योजनाओं को जमीन पर उतारने में लगे हैं. इस कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री ने गांधी चौक पर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ झंडोतोलन किया.

गिरिडीहः समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम (Flag hoisting program) का अयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद कृषि मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस और रवींद्रनाथ टैगोर का इस जिले से संबंध रहा है. जिन्होंने आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गिरिडीह विश्व पटल पर अपनी पहचान रखता है. इस समारोह में विधायक सुदिव्य कुमार, सरफराज अहमद, केदार हाजरा और डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः जश्न-ए-आजादीः दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

हेमंत कर रहे हैं कुशल नेतृत्व

कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया. इस विपत्ति की परिस्थिति में कुशल नेतृत्व की पहचान हुई. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य से घर वापस आने के लिए मजदूर परेशान थे तो हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने सबसे पहले पहल की और मजदूरों को विभिन्न राज्यों से लाया गया. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करना, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिला प्रशासन हो या फिर स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी सभी ने अहम भूमिका निभाई है.

बादल पत्रलेख, कृषि मंत्री


जिले को मिल रहा है मेडिकल कॉलेज

बादल पत्रलेख ने कहा कि विधायक सुदिव्य कुमार और डॉ सरफराज अहमद के प्रयास से जिले को मेडिकल कॉलेज मिला है. इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसानों के हित में योजना बना रही है, जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के डीसी भी योजनाओं को जमीन पर उतारने में लगे हैं. इस कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री ने गांधी चौक पर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ झंडोतोलन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.