ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, दुकानदारों ने जताया विरोध

गिरिडीह में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने खदेड़ा. इसके बाद दुकानदारों ने निगम के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि निगम जब दुकान लगाने का टैक्स लेती है तो अभियान चलाकर दुकानदारों को नुकसान क्यों पहुंचाया जा रहा है.

अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 2:43 PM IST

गिरिडीह: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान गिरिडीह के अंबेडकर चौक से नवजीवन नर्सिंग होम तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को गिरिडीह पुलिस ने खदेड़ा और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को वहां से हटाया.

देखें पूरी खबर

अभियान के दौरान जब प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर लेन की ओर बढ़ रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद एसडीएम राजेश प्रजापति ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उनके इस रूख को देखकर विरोध कर रहे लोग शांत पड़ गए.

फुटपाथी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
वहीं, इधर इस कार्रवाई के विरोध में गिरिडीह के फुटपाथी दुकानदार नगर निगम के कार्यालय आ पहुंचे. दुकानदारों ने फाब्ला के नेता सोमनाथ मुखर्जी के साथ निगम के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना है कि निगम दुकान लगाने का टैक्स लेती है. बावजूद इसके अभियान चलाकर दुकानदारों को नुकसान क्यों किया जा रहा है. इसकी भरपाई कौन करेगा. विरोध कर रहे दुकानदारों ने नगर निगम के गेट को घेर लिया और आधे घंटे तक नारेबाजी की. जैसे ही अतिक्रमण हटाने वाली टीम निगम के समीप पहुंची तो दुकानदारों ने प्रदर्शन करना बंद कर दिया.

ये बी पढ़ें-वजीराबाद में चला प्रशासन का पीला पंजा, हटाया गया अवैध अतिक्रमण

बाइकों के टायर की निकाली गयी हवा
अभियान के दौरान सड़क पर खड़ी बाइकों के टायरों की हवा भी निकाल दी गई. वहीं, बाइक के नंबर को भी नोट किया गया, ताकि उन्हें नोटिस भेजा जाए. प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को सूचित करना चाहिए था.

ट्रैफिक की समस्या
इस बाबत गिरिडीह एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में विगत कई दिनों से लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाया जा रहा है. इन दुकानदारों को सड़क से हटकर सब्जी मार्केट में दुकान लगाने को कहा गया, लेकिन बार-बार दुकान सड़क के किनारे लगा दिया जा रहा है. इससे ट्रैफिक की समस्या भी खड़ी हो रही है. ऐसे में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी.

गिरिडीह: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान गिरिडीह के अंबेडकर चौक से नवजीवन नर्सिंग होम तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को गिरिडीह पुलिस ने खदेड़ा और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को वहां से हटाया.

देखें पूरी खबर

अभियान के दौरान जब प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर लेन की ओर बढ़ रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद एसडीएम राजेश प्रजापति ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उनके इस रूख को देखकर विरोध कर रहे लोग शांत पड़ गए.

फुटपाथी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
वहीं, इधर इस कार्रवाई के विरोध में गिरिडीह के फुटपाथी दुकानदार नगर निगम के कार्यालय आ पहुंचे. दुकानदारों ने फाब्ला के नेता सोमनाथ मुखर्जी के साथ निगम के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना है कि निगम दुकान लगाने का टैक्स लेती है. बावजूद इसके अभियान चलाकर दुकानदारों को नुकसान क्यों किया जा रहा है. इसकी भरपाई कौन करेगा. विरोध कर रहे दुकानदारों ने नगर निगम के गेट को घेर लिया और आधे घंटे तक नारेबाजी की. जैसे ही अतिक्रमण हटाने वाली टीम निगम के समीप पहुंची तो दुकानदारों ने प्रदर्शन करना बंद कर दिया.

ये बी पढ़ें-वजीराबाद में चला प्रशासन का पीला पंजा, हटाया गया अवैध अतिक्रमण

बाइकों के टायर की निकाली गयी हवा
अभियान के दौरान सड़क पर खड़ी बाइकों के टायरों की हवा भी निकाल दी गई. वहीं, बाइक के नंबर को भी नोट किया गया, ताकि उन्हें नोटिस भेजा जाए. प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को सूचित करना चाहिए था.

ट्रैफिक की समस्या
इस बाबत गिरिडीह एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में विगत कई दिनों से लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाया जा रहा है. इन दुकानदारों को सड़क से हटकर सब्जी मार्केट में दुकान लगाने को कहा गया, लेकिन बार-बार दुकान सड़क के किनारे लगा दिया जा रहा है. इससे ट्रैफिक की समस्या भी खड़ी हो रही है. ऐसे में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी.

Intro:गिरिडीह. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंगलवार को एक बार पुन: प्रशासन व नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है. एसडीएम राजेश प्रजापति के नेतृत्व में मंगलवार को अंबेडकर चौक से लेकर नवजीवन नर्सिंग होम तक सङक के किनारे अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों, ठेला संचालकों को खदेङा गया. दुकान के बाहर फुटपाथ तक एक्सटेंशन किये स्थल को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया. जिन दुकानदारों ने अलग से छज्जा बना रखा था उसे भी तोङा गया. वहीं गुमटी, फल, फूल, चाय आदि के दुकान को भी हटाया गया. अभियान के शुरू होते ही कई दुकानदारों ने तो तुरंत अपनी - अपनी दुकानों को हटा लिया लेकिन जिन लोगों में इसके बाद भी अपनी दुकान व ठेला नही हटाया था उसकी दुकान व ठेला को निगम के कर्मियों के द्वारा हटाया गया. Body:इधर अभियान के दौरान जब टीम डाक्टर लेन की ओर बढ़ रही थी तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद एसडीएम राजेश प्रजापति ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया. साफ कहा कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसडीएम के रूख को देखकर विरोध कर रहे लोग शांत पङ गये. इसके बाद डाक्टर लेन में लगाये गये आधा दर्जन गुमटियों को हटाया गया.
निगम के बाहर फुटपाथी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
इधर इस कार्रवाई के विरोध में फुटपाथी दुकानदार नगर निगम के कार्यालय आ पहुंचे. दुकानदारों ने फाब्ला के नेता सोमनाथ मुखर्जी के साथ निगम के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे फुटपाथी दुकानदारों का कहना था कि निगम जब हम लोगों से दुकान लगाने का टैक्स लेती है तो इसके बाद अभियान चलाकर नुकसान क्यों किया जा रहा है. इसकी भरपाई कौन करेगा विरोध कर रहे हैं दुकानदारों ने नगर निगम के द्वार को ही घेर लिया. आधे घंटे तक नारेबाजी की. हालांकि जैसे ही अतिक्रमण हटानेवाली टीम निगम के समीप पहुंची तो दुकानदारों ने प्रदर्शन बंद कर दिया.
बाइकों के टायर की निकाली गयी हवा
अभियान के दौरान सङक पर खङी बाइकों के टायरों की हवा भी निकाल दी गयी. वहीं बाइक के नंबर को भी नोट किया गया ताकि इन्हें नोटिश भेजा जाए. प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हङकंप मचा हुआ है. इधर अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को सूचित करना चाहिए था. Conclusion:
हर हाल में हटेगा अतिक्रमण: एसडीएम
इस बाबत एसडीएम राजेश प्रजापति ने बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में विगत कई दिनों से लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान व ठेला लगाया जा रहा है. इन दुकानदारों को सङक से हटकर सब्जी मार्केट में दुकान लगाने को कहा गया लेकिन बार-बार दुकान सङक के किनारे दुकान लगा दिया जा रहा है. इससे ट्रैफिक की भी समस्या खङी हो रही है. ऐसे में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी. इस दौरान यातायात थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, नगर निगम के नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय मुख्य रूप से मौजूद थे.

बाइट 1: चुन्नुकान्त, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ
बाइट 2: राजेश प्रजापति, एसडीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.