गिरिडीह: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान गिरिडीह के अंबेडकर चौक से नवजीवन नर्सिंग होम तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को गिरिडीह पुलिस ने खदेड़ा और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को वहां से हटाया.
अभियान के दौरान जब प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर लेन की ओर बढ़ रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद एसडीएम राजेश प्रजापति ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उनके इस रूख को देखकर विरोध कर रहे लोग शांत पड़ गए.
फुटपाथी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
वहीं, इधर इस कार्रवाई के विरोध में गिरिडीह के फुटपाथी दुकानदार नगर निगम के कार्यालय आ पहुंचे. दुकानदारों ने फाब्ला के नेता सोमनाथ मुखर्जी के साथ निगम के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना है कि निगम दुकान लगाने का टैक्स लेती है. बावजूद इसके अभियान चलाकर दुकानदारों को नुकसान क्यों किया जा रहा है. इसकी भरपाई कौन करेगा. विरोध कर रहे दुकानदारों ने नगर निगम के गेट को घेर लिया और आधे घंटे तक नारेबाजी की. जैसे ही अतिक्रमण हटाने वाली टीम निगम के समीप पहुंची तो दुकानदारों ने प्रदर्शन करना बंद कर दिया.
ये बी पढ़ें-वजीराबाद में चला प्रशासन का पीला पंजा, हटाया गया अवैध अतिक्रमण
बाइकों के टायर की निकाली गयी हवा
अभियान के दौरान सड़क पर खड़ी बाइकों के टायरों की हवा भी निकाल दी गई. वहीं, बाइक के नंबर को भी नोट किया गया, ताकि उन्हें नोटिस भेजा जाए. प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को सूचित करना चाहिए था.
ट्रैफिक की समस्या
इस बाबत गिरिडीह एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में विगत कई दिनों से लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाया जा रहा है. इन दुकानदारों को सड़क से हटकर सब्जी मार्केट में दुकान लगाने को कहा गया, लेकिन बार-बार दुकान सड़क के किनारे लगा दिया जा रहा है. इससे ट्रैफिक की समस्या भी खड़ी हो रही है. ऐसे में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी.