गिरिडीह: नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन को लेकर निकाली गयी रैली के दौरान किए गए पथराव के बाद जिला प्रशासन रेस है. प्रशासन ने पथराव करने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी है. कई लोगों को चिन्हित भी किया गया है, तो शहरी इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.
प्रशासन ने की लोगों से शांति की अपील
पथराव के बाद जिला प्रशासन ने आक्रोशित लोगों की पहचान शुरू कर दी है. जिन गलियों से पथराव किया गया था, वहां नगर थाना की पुलिस को भेजा गया है. जिन घरों के छत से पत्थर चलाया गया था, उसकी भी पहचान की जा रही है. इधर, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों से डरने की जरूरत नहीं है, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन अचानक पहुंचे अनाथ आश्रम, बच्चों ने उतारी आरती, CM ने हर मदद का दिया भरोसा
बीजेपी ने कार्रवाई की मांग
वहीं एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जो भी लोग शहर को अशांत करने में शामिल थे, सभी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं भाजपा नेता सह पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि प्रशासन कार्रवाई करे. जिन लोगों ने भी माहौल को खराब करने का प्रयास किया है, उसपर कार्रवाई होनी ही चाहिए.