गिरिडीह: जिले में हरी सब्जी समेत अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी करने के बहाने बाजार में घूमनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने इस दौरान कई वाहनों चालकों से जुर्माना भी वसूला है. शहर में पुलिस ने कई जगहों पर लोगों को सरेआम फटकार भी लगाई है.
गिरिडीह में लगातार लॉकडाउन का लोग उल्लंघन कर रहे थे. लोग घरों से निकलकर बिना काम के ही घूम रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को थत्ता दिखा रहे थे. इस तरह की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा बाजार में निकल, जहां जगह-जगह सड़कों पर लोग खड़े दिखाई दिए, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो और यातायात थाना प्रभारी रतन सिंह को सभी बाइक पर सवार लोगों के साथ-साथ भीड़ लगाए लोगों को रोकने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:- लॉकडाउन का फायदा उठा रहे साइबर अपराधी, लालच देकर खाते से उड़ाए पैसे
थाना प्रभारी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बाइक सवार और भीड़ जमाए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान उन्होंने कई बाइक का चालान काटा और कई लोगों को कतार में खड़ाकर जमकर क्लास लगाई. थाना प्रभारी ने सभी लोगों को 20 अप्रैल तक घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि लोगों को सभी जरूरी सामान उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है.