ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी के लिए आया अभियुक्त हुआ फरार, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोबारा पकड़ा - Jharkhand news

रविवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया अभियुक्त पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. अभियुक्त के फरार होने के बाद पुलिस के पेशानी पर बल आ गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने खदेड़ कर फरार हुए अभियुक्त को दबोच लिया. (Accused Who Came To Appear In Court Absconded )

accused who came to appear in court absconded
accused who came to appear in court absconded
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 7:28 PM IST

कोर्ट में पेशी के लिए आया अभियुक्त हुआ फरार

गिरिडीह: रविवार को जिला के नगर थाना पुलिस के गिरफ्त से कोर्ट में पेशी के दौरान एक अभियुक्त फरार हो गया. अभियुक्त को नगर थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने के पूर्व मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए कोर्ट परिसर लाया गया था. इसी दौरान वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर उनकी गिरफ्त से छूटकर भाग गया. अभियुक्त के भागने के बाद पुलिस टीम के माथे पर पसीना आ गया. फरार हुए अभियुक्त की खोजबीन में पूरी पुलिस टीम जुट गई. काफी जद्दोजहद के बाद उसे शहरी क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला से दुबारा पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, सोने की चेन छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार

शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले अभियुक्त गोपी डोम को नगर थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए न्यायालय लाया गया था. यहां पेशी के दौरान ही वह मौका देख कर पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ. अभियुक्त के भागने के बाद पुलिस के जवान उसके पीछे पीछे भागे. इस क्रम में आगे आगे अभियुक्त भागता रहा और उसके पीछे पुलिस के जवान दौड़ते रहे. लगभग दो किलोमीटर भाग दौड़ के बाद अभियुक्त को कुरैशी मुहल्ला से पकड़ा गया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

इधर, अभियुक्त के पीछे पुलिस के जवानों को दौड़ते देख कुछ देर के लिए लोग हैरान हो गए. जिन जिन गलियों से अभियुक्त ने दौड़ लगाई उन गलियों में मौजूद लोगों की हैरानी बढ़ गई. सभी लोग इस नज़ारे को देख कर अवाक रह गए.

कोर्ट में पेशी के लिए आया अभियुक्त हुआ फरार

गिरिडीह: रविवार को जिला के नगर थाना पुलिस के गिरफ्त से कोर्ट में पेशी के दौरान एक अभियुक्त फरार हो गया. अभियुक्त को नगर थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने के पूर्व मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए कोर्ट परिसर लाया गया था. इसी दौरान वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर उनकी गिरफ्त से छूटकर भाग गया. अभियुक्त के भागने के बाद पुलिस टीम के माथे पर पसीना आ गया. फरार हुए अभियुक्त की खोजबीन में पूरी पुलिस टीम जुट गई. काफी जद्दोजहद के बाद उसे शहरी क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला से दुबारा पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, सोने की चेन छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार

शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले अभियुक्त गोपी डोम को नगर थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए न्यायालय लाया गया था. यहां पेशी के दौरान ही वह मौका देख कर पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ. अभियुक्त के भागने के बाद पुलिस के जवान उसके पीछे पीछे भागे. इस क्रम में आगे आगे अभियुक्त भागता रहा और उसके पीछे पुलिस के जवान दौड़ते रहे. लगभग दो किलोमीटर भाग दौड़ के बाद अभियुक्त को कुरैशी मुहल्ला से पकड़ा गया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

इधर, अभियुक्त के पीछे पुलिस के जवानों को दौड़ते देख कुछ देर के लिए लोग हैरान हो गए. जिन जिन गलियों से अभियुक्त ने दौड़ लगाई उन गलियों में मौजूद लोगों की हैरानी बढ़ गई. सभी लोग इस नज़ारे को देख कर अवाक रह गए.

Last Updated : Oct 8, 2023, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.