गिरिडीहः जिला में डुमरी थाना क्षेत्र के बड़कीबेरगी की एक नाबालिग ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. इसको लेकर मामला दर्ज कराया गया. नाबालिग की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: सर जेसी बोस की प्रतिमा का जीर्णोद्धार, डीसी व विधायक ने किया अनावरण
थाना में दिए गए लिखित शिकायत में नाबालिग ने कहा है कि 26 दिसंबर की शाम लगभग पांच बजे वह घर पर अकेली थी. मेरे माता पिता ईंट भट्ठा में काम करने ससारखो गये थे और भाभी दिहाड़ी मजदूरी करने घर से बाहर थी. इसी बीच बदाहीटांड़ निवासी इंद्र दास मुझे घर पर अकेला पाकर जबरदस्ती मुंह दबाकर घर के बाहर एक सूनसान स्थान पर ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया. जब मेरी भाभी मुझे घर पर नहीं पाई तो वह मुझे खोजते हुए वहां पहुंची. भाभी को देखकर इंद्र दास वहां से भाग गया. इस घटना के बाद मेरी तबीयत खराब हो गयी थी, इसलिए लिखित शिकायत देने में देर हुई. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.