ETV Bharat / state

गिरिडीह में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भीम आर्मी का प्रर्दशन, आरोपी ने किया सरेंडर - गिरिडीह दुष्कर्म के आरोपी ने किया सरेंडर

गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया है. दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने थाना के सामने प्रर्दशन भी किया.

giridih molestation case accused
भीम आर्मी का प्रर्दशन
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:09 AM IST

गिरिडीहः जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने बिरनी थाना गेट के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. भीड़ को देखते ही मजिस्ट्रेट सह सीओ संदीप मधेसिया और थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने प्रदर्शनकरियों को थाना के अंदर बुलाकर वार्ता की.

तीन लोगों पर मुकदमा

प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी से वार्ता होने बाद प्रदर्शन समाप्त कर लिया गया. प्रदर्शनकारियों में संस्था के जिला अध्यक्ष मधु राव, महासचिव उज्जवल कुमार, बगोदर विधानसभा प्रभारी शेखर शरण दास, संतोष कुमार, फूलेंदर पासवान, नोखलाल दास आदि मुख्य रूप से शामिल थे. बता दें कि 30 मई की शाम बिरनी के बलिया पंचायत के एक गांव में शौच के लिए बाहर निकली दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में तीन लोगों के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. विभिन्न संगठनों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.

और पढे़ं- फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण स्वस्थ व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित

किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के आत्मसमर्पण की घटना के बाद विरोध अभी थमा हीं था कि थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत के एक गांव की किशोरी ने झरखी के एक युवक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. नाबालिग ने कहा कि 23 जनवरी की रात लगभग आठ बजे वह शौच के लिए घर के पूर्व जंगल की तरफ गई थी. झरखी के युवक रवि विश्वकर्मा वहां पहले से घात लगाए बैठा था. उसने अचानक पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा. चिल्लाने लगी तो मुंह पर रुमाल डाल दिया. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर आरोपी और उसके पिता को गुरुवार रात को घर से पकड़कर थाना लाया गया है. पीड़ित के परिवार को भी बुलाया गया है. जांच के क्रम में आरोप झूठा पाया गया है. दोनों परिवार की महिलाओं ने आपस में लड़ाई की थी जिस कारण सामाजिकस्तर पर पंचायत हुई थी, जो आरोप लगाया गया है उसकी पुष्टि कहीं से नहीं हो पाई है.

गिरिडीहः जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने बिरनी थाना गेट के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. भीड़ को देखते ही मजिस्ट्रेट सह सीओ संदीप मधेसिया और थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने प्रदर्शनकरियों को थाना के अंदर बुलाकर वार्ता की.

तीन लोगों पर मुकदमा

प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी से वार्ता होने बाद प्रदर्शन समाप्त कर लिया गया. प्रदर्शनकारियों में संस्था के जिला अध्यक्ष मधु राव, महासचिव उज्जवल कुमार, बगोदर विधानसभा प्रभारी शेखर शरण दास, संतोष कुमार, फूलेंदर पासवान, नोखलाल दास आदि मुख्य रूप से शामिल थे. बता दें कि 30 मई की शाम बिरनी के बलिया पंचायत के एक गांव में शौच के लिए बाहर निकली दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में तीन लोगों के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. विभिन्न संगठनों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.

और पढे़ं- फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण स्वस्थ व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित

किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के आत्मसमर्पण की घटना के बाद विरोध अभी थमा हीं था कि थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत के एक गांव की किशोरी ने झरखी के एक युवक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. नाबालिग ने कहा कि 23 जनवरी की रात लगभग आठ बजे वह शौच के लिए घर के पूर्व जंगल की तरफ गई थी. झरखी के युवक रवि विश्वकर्मा वहां पहले से घात लगाए बैठा था. उसने अचानक पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा. चिल्लाने लगी तो मुंह पर रुमाल डाल दिया. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर आरोपी और उसके पिता को गुरुवार रात को घर से पकड़कर थाना लाया गया है. पीड़ित के परिवार को भी बुलाया गया है. जांच के क्रम में आरोप झूठा पाया गया है. दोनों परिवार की महिलाओं ने आपस में लड़ाई की थी जिस कारण सामाजिकस्तर पर पंचायत हुई थी, जो आरोप लगाया गया है उसकी पुष्टि कहीं से नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.