बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा में जीटी रोड पर मंगलवार को टैंकर का टायर धमाके के साथ फट गया. इसके बाद टैंकर अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित टैंकर ने आगे जा रहे ट्रक को धक्का मार दिया. गनीमत रही भीषण हादसे में भी ट्रक और टैंकर के सभी सवार सलामत रहे. हालांकि हादसे में टैंकर के क्षतिग्रस्त होने से टैंकर ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे बाद उसे घायलावस्था में बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें-डीएसपी की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक जख्मी
बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा में जीटी रोड पर मंगलवार को हुए हादसे में घायल टैंकर ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि टैंकर बगोदर की ओर जा रहा था. इसी दौरान वाहन के टायर में ब्लास्ट हो गया. इससे अनियंत्रित टैंकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराया. ठोकर इतनी जोरदार थी कि टैंकर के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया.
हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद किसी तरह उसे बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. इधर सूचना पर बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ भी की है.