बगोदर, गिरिडीह: कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हो रहा है (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar). गिरिडीह जिले में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. हालांकि बगोदर प्रखंड में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलेआम लाभुकों से रुपए वसूले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
जानकारी के अनुसार, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के लिए लगे कैंप के पीछे 50, 100 और 150 रुपये की वसूली की जा रही थी. बिचौलिये लैपटॉप के जरिये राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन करने के एवज में पैसे की वसूली की जा रही थी. वसूली का मामला जब प्रमुख और उप प्रमुख तक पहुंचा तब उन्होंने वसूली कर रहे युवकों को फटकार लगायी. इसके बाद इनके दबाव में युवकों ने वसूल किए गए रुपए लाभुकों को वापस कर दिए. हालांकि इस दौरान कुछ युवक वहां से भागने में सफल रहे. सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में रुपए वसूलने के मामले को लोगों ने गंभीर बताया है. मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले सुविधाओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाता है. इसके तहत विधवा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, जमीन संबंधित आवेदन सामने आते हैं. हालांकि बगोदर में जिस तरह से मामला सामने आया है उसपर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है. इसके अलावा उन्होंने इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.