ETV Bharat / state

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलेआम वसूली, ऑनलाइन आवेदन के नाम पर लिए जा रहे थे पैसे - giridih news

सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से हेमंत सोरेन सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar) आयोजित कर रही है. इस बीच बगोदर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में खुलेआम लाभुकों से रुपए वसूला गया. राशन कार्ड आवेदन का ऑनलाइन के एवज में लाभुकों से रुपए की वसूली कुछ युवकों के द्वारा की जा रही थी.

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 7:46 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हो रहा है (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar). गिरिडीह जिले में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. हालांकि बगोदर प्रखंड में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलेआम लाभुकों से रुपए वसूले जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

जानकारी के अनुसार, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के लिए लगे कैंप के पीछे 50, 100 और 150 रुपये की वसूली की जा रही थी. बिचौलिये लैपटॉप के जरिये राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन करने के एवज में पैसे की वसूली की जा रही थी. वसूली का मामला जब प्रमुख और उप प्रमुख तक पहुंचा तब उन्होंने वसूली कर रहे युवकों को फटकार लगायी. इसके बाद इनके दबाव में युवकों ने वसूल किए गए रुपए लाभुकों को वापस कर दिए. हालांकि इस दौरान कुछ युवक वहां से भागने में सफल रहे. सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में रुपए वसूलने के मामले को लोगों ने गंभीर बताया है. मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.

देखें वीडियो

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले सुविधाओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाता है. इसके तहत विधवा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, जमीन संबंधित आवेदन सामने आते हैं. हालांकि बगोदर में जिस तरह से मामला सामने आया है उसपर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है. इसके अलावा उन्होंने इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.

बगोदर, गिरिडीह: कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हो रहा है (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar). गिरिडीह जिले में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. हालांकि बगोदर प्रखंड में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलेआम लाभुकों से रुपए वसूले जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

जानकारी के अनुसार, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के लिए लगे कैंप के पीछे 50, 100 और 150 रुपये की वसूली की जा रही थी. बिचौलिये लैपटॉप के जरिये राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन करने के एवज में पैसे की वसूली की जा रही थी. वसूली का मामला जब प्रमुख और उप प्रमुख तक पहुंचा तब उन्होंने वसूली कर रहे युवकों को फटकार लगायी. इसके बाद इनके दबाव में युवकों ने वसूल किए गए रुपए लाभुकों को वापस कर दिए. हालांकि इस दौरान कुछ युवक वहां से भागने में सफल रहे. सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में रुपए वसूलने के मामले को लोगों ने गंभीर बताया है. मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.

देखें वीडियो

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले सुविधाओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाता है. इसके तहत विधवा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, जमीन संबंधित आवेदन सामने आते हैं. हालांकि बगोदर में जिस तरह से मामला सामने आया है उसपर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है. इसके अलावा उन्होंने इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.