गिरिडीह: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलैया पहरी में डायन के नाम पर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सलैया पहरी की एक महिला की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें गांव के ही मनोज दास, संजय दास, रंजीत दास, रामचंद्र दास, लुटन, वकील दास, परमेश्वर दास, तुलसी दास, राजेश दास, उमेश दास, राजु दास, श्यामलाल दास, सुरेश दास, किर्ती दास, बैजनाथ दास, लीलो दास, बुधन दास, हरिशंकर दास, महेंद्र दास, सुकर दास और त्रिभुवन दास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
प्राथमिकी में अभियुक्तों पर गाली-गलौज और डायन कहकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि सभी अभियुक्त उसे मैला पिलाने पर उतारू थे. सभी उसे हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं.
आवेदिका समेत तीन पर भी हुई प्राथमिकी
डायन कहकर मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला के खिलाफ भी दूसरे पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी में चमेली देवी ने पीड़िता उसके पति और बेटी पर टांगी और लाठी से हमला करने का आरोप लगाया है. चमेली ने कहा कि हमले में वह घायल हो गई. हो-हल्ला करने पर लुटन दास, रंजीत दास और संजय दास बचाने पहुंचे तो उन तीनों पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह नगर निगम के मेयर सुनील कुमार पासवान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल
मारपीट की तीसरी प्राथमिकी
मुफस्सिल थाना में छह लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी अकदोनी कला के संजय पंडित की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने प्राथमिकी की पुष्टि की है. प्राथमिकी में अकदोनी कला के लोकनाथ पंडित, संदीप पंडित, श्यामसुंदर पंडित, रंजित पंडित, कलवा देवी, चमली देवी और पार्वती कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है.