गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के बेको में पौने दो करोड़ की लागत से भगवान शिव का भव्य पंच मंदिर बनाया जा रहा है. मंदिर की ऊंचाई 80 से 85 फीट होगी. मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों की ओर से सहयोग किया जा रहा है. बगोदर इलाके का यह मंदिर सबसे भव्य होने की संभावना है.
मंदिर निर्माण के लिए कमिटी का गठन
दो मंजिले इस मंदिर के पहले तल्ले की ढलाई 18 फरवरी को होगी. मंदिर के निर्माण में बेको पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों की ओर से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है. इसमें मुख्य बात यह है कि दोनों पंचायत के सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने वाले लगभग 50 बुजुर्गों की ओर से मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई जा रही है. मंदिर निर्माण के लिए कमिटी का गठन किया गया है. पंच शिव मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने और देखरेख करने के लिए मंदिर निर्माण कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी के लिए घनश्याम सिंह को अध्यक्ष, सुखदेव साहू को सचिव, भूनेश्वर महतो को कोषाध्यक्ष और मनोहर प्रसाद यादव को उप सचिव बनाया गया है.
और पढ़ें- 'इसको की गुफाओं' में छिपा है हजारों साल पुराना इतिहास, विश्व धरोहरों में होती है इसकी गिनती
महत्वपूर्ण योगदान सेवानिवृत्त कर्मियों का
कमिटी के सचिव सुखदेव साहू और कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने बताया कि शिव मंदिर का निर्माण लगभग पौने दो करोड़ की लागत से की जानी है. इसके लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों, नौकरी कर रहे लोगों सहित बेको पूर्वी और पश्चिमी पंचायत क्षेत्र के लोगों ने आर्थिक सहयोग किया है. सचिव ने बताया कि दोनों पंचायत में लगभग पांच हजार चूल्हा होने की संभावना है. प्रति चूल्हा 5 हजार सहयोग राशि मंदिर निर्माण के लिए सहयोग हेतू चंदा लगाया गया है. इसके अलावा नौकरी पेशा करने वाले लोगों से 10,000 लिया गया है. मंदिर निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान सेवानिवृत्त कर्मियों की ओर से किया जा रहा है. पिछले साल अप्रैल महीने से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक और निर्माण पूरा होने तक कर्मचारियों ने 500 रुपये प्रति महीना सहयोग करने का संकल्प लिया.