गिरिडीह: जिला के गांडेय प्रखंड में मंगलवार को आठ पुलिसकर्मी समेत नौ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने से इलाके में भय का माहौल बन गया है. गांडेय प्रखंड अंतर्गत अहलियापुर थाना के आठ पुलिसकर्मियों और पंडरी गांव से एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद थाना के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और पर्चा चिपका कर सावधानी बरतने की अपील की गई है. साथ ही थाना गेट के बाहर एक बॉक्स लगाकर लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है.
बताया गया कि लगभग पंद्रह दिन पहले अहलियापुर थाना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों के स्वैब जांच के लिए सैंपल लिया था. पंद्रह दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद दोबारा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांडेय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना पहुंची और पुलिस कर्मियों का स्वैब जांच के लिए सैंपल लिया गया. बताया गया कि दोबारा जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में भेजा जाएगा. तब तक सभी को होम क्ॉरेंटाइन में रहेंगे. हालांकि, पहले भी जांच के बाद भी सभी पुलिसकर्मी खुद को परहेज के साथ रख रहे थे.
ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी
इधर पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद पूरे थाना परिसर को सेनेटाइज कराया गया और मुख्य गेट को सील कर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. प्रशासन ने लोगों को बताया है कि एहतियातन यह जरूरी कदम उठाया गया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेय यह भी बताया गया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को चिन्हित कर उनका भी स्वैब लिया जाएगा.
इस दौरान मौके पर गांडेय बीडीओ हरि उरांव, सीओ धनन्जय पाठक, थाना प्रभारी दीपक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप बैठा समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.